गुजरात चुनाव के प्रचार में जुटे हार्दिक पटेल बोले- 5 करोड़ रुपए ऑफर किए

0
228

गुजरात चुनाव में हार्दिक पटेल पूरे दम खम के साथ मैदान

सूरत. गुजरात विधानसभा चुनाव के आखिरी दौर के चुनाव प्रचार में सभी पार्टियां जोर शोर से लगी हुई हैं.

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बाइक रैली निकाली.

इस रैली में भारी तादात में बीजेपी कार्यकर्ता शामिल हुए.

एक तरफ जहां मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने रैली निकाली वहीं पटेलों के युवा नेता हार्दिक पटेल भी पूरे दम खम के साथ मैदान में नज़र आए.

हार्दिक पटेल ने अपने समर्थकों के साथ रैली निकाली.

हार्दिक पटेल ने बातचीत में कहा कि जनता हमें प्यार दे रही है और लोग चाह रहे हैं उन्हें उनका अधिकार मिल जाए.

हमें हमारा अधिकार दे दो हम कल ही घर पर बैठ जाएंगे. वहीं बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों के गुजरात दौरे पर जा रहे हैं.

इस दौरान वो सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में सात रैलियां करेंगे.
सौराष्ट्र और गुजरात में पहले चरण के दौरान 9 दिसंबर को वोटिंग होगी.

प्रधानमंत्री आज दक्षिण गुजरात के भरूच और सौराष्ट्र के सुरेंद्र नगर और राजकोट में रैली करेंगे.

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुजरात चुनाव को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है.

हार्दिक ने दावा किया है कि सूरत में रैली न करने के एवज में किसी शख्स ने कॉल कर उन्हें 5 करोड़ रुपए ऑफर किए थे.

उसने पूछा था कि तीन दिसंबर को सूरत न आने के लिए वो कितने पैसे लेंगे.

हार्दिक ने ट्वीट कर दावा किया कि उनकी रैली में जनसैलाब उमड़ पड़ा.

हार्दिक ने कहा कि मेरा ईमान पैसों से नहीं खरीदा जा सकता है.

Follow us on Facebook.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here