दिल्ली टेस्ट में श्रीलंका के प्लेयर्स एंटी पॉल्यूशन मास्क लगाकर खेलते नजर आए
नई दिल्ली.फिरोज शाह कोटला टेस्ट के दूसरे दिन श्रीलंका के प्लेयर्स ने खराब एयर क्वॉलिटी की शिकायत की.
लंच के बाद 58 मिनट के भीतर 4 बार खेल रोका गया, जिसके चलते कोहली ने 536/7 रन पर पारी डिक्लेयर कर दी.
लंच के बाद श्रीलंका के प्लेयर्स एंटी पॉल्यूशन मास्क लगाकर खेलते नजर आए.
इस दौरान सुरंगा लकमल और लहिरू गमागे की सेहत खराब हो गई.
इस तरह 58 मिनट में 4 बार रुका दिल्ली टेस्ट.
पहली बार 17 मिनट रोकना पड़ा टेस्ट मैच.
लंच के बाद 12:46 pm का खेल श्रीलंकाई खिलाड़ियों की शिकायत की वजह से रुका रहा.
लाहिरू गमागे 122nd ओवर फेंक रहे थे. तीसरी गेंद के बाद वे थोड़े परेशान दिखाई दिए और झुक गए.
इसके बाद अम्पायर्स ने दिनेश चांडीमल से बात की. इस दौरान कोहली भी उनसे बात करते नजर आए.
श्रीलंका के खिलाड़ी फील्ड से बाहर जाना चाहते थे.
उन्होंने खराब एयर क्वॉलिटी की शिकायत की.
दूसरी बार गमागे फील्ड से बाहर चले गए
मैच रेफरी डेविड बून ने फील्ड अम्पायर से बात की और फिर बून ने खिलाड़ियों के समझाया, जिसके बाद उन्होंने मैच में खेलना कॉन्टीन्यू किया.
दूसरी बार गमागे फील्ड से बाहर चले गए.
124rt ओवर फेंकने फिर गमागे आए और तीसरी गेंद फेंकने के बाद एक बार फिर उन्होंने सेहत की वजह से बॉलिंग रोक दी.
जिसके बाद श्रीलंका के फीडियो फील्ड पर आए और गमागे उन्हीं के साथ बाहर चले गए.
तीसरी बार 5 गेंद फेंककर लकमल बाहर चले गए.
श्रीलंका के बॉलर सुरंगा लकमल 127th ओवर फेंक रहे थे. लेकिन, 5 गेंदें फेंकने के बाद लकमल फील्ड से बाहर चले गए.
इसके बाद दोनों फील्ड अंपायर्स ने चांडीमल और एंजेलो मैथ्यूज से बात की. श्रीलंका के मैनेजर असांका गुरुसिंघे और भारत के कोच रवि शास्त्री भी फील्ड पर आए.
बातचीत के बाद दिलरुवान परेरा ने ये ओवर पूरा किया.चौथी बार फील्ड पर थे श्रीलंका के केवल 10 प्लेयर.
दिलरुवान परेरा के ओवर पूरा करने के बाद संदाकन ओवर करने आए। फील्ड पर श्रीलंका के केवल 10 प्लेयर्स थे.
इसके बाद चांडीमल ने फिर ये खेल रोक दिया. इस बार खेल रुकने पर विराट कोहली ने 536 रनों पर पारी डिक्लेयर कर दी.