निवेशकों को आकर्षित कर करेगी योगी सरकार: मनीष शुक्ला

प्रदेश में पांच लाख करोड़  का निवेश लाने का लक्ष्य

0
315

योगी सरकार का वर्ष 2022 तक प्रदेश में पांच लाख करोड़ का निवेश लाने का लक्ष्य

लखनऊ.योगी सरकार ने यूपी में वर्ष 2022 तक प्रदेश में पांच लाख करोड़ का निवेश लाने का लक्ष्य रखा है.

5 लाख करोड़ रुपये के निवेश के बाद प्रदेश में 20 लाख रोजगार उत्पन्न होंगे.

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने चर्चा करते हुए कहा कि आठ महीने की योगी सरकार ने ऐसी नीव रख दी है.

जिससे राज्य के यूवाओं को ज्यादा से ज्यादा नौकरी मिलेगी और व्यावसायिक क्षेत्र का विकास होगा.

इसके लिए योगी सरकार ने पूरा प्लेटफॉर्म तैयार कर दिया है.

निवेश के लिए भ्रष्टाचार मुक्त उत्तर प्रदेश के लिए सरकार ने समस्याओं के समयबद्ध निस्तारण की ऑनलाइन व्यवस्था शुरू की है.

उन्होंने बताया कि निवेशक शिखर सम्मेलन में अमेरिका, कोरिया तथा जापान समेत एक दर्जन से ज्यादा देशों को न्यौता भेजा गया है.

राज्य सरकार 1 जनवरी से एकल खिड़की प्रणाली के तहत विभिन्न शासकीय मंजूरियां देने की तैयारी भी कर रही है.

राज्य सरकार 1 जनवरी से एकल खिड़की प्रणाली के तहत विभिन्न शासकीय मंजूरियां देने की तैयारी भी कर रही है.

21-22 फरवरी को लखनऊ में निवेशकों का शिखर सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है.

निवेशकों को आकर्षित करने के लिये रोड शो आयोजित किया जा रहा है .

श्री शुक्ल ने बताया कि प्रदेश में निवेश के लिए 13 नीतियों को चिह्नित किया गया है.

इनमें औद्योगिक विकास नीति भी शामिल है, जिसके तहत प्रदेश में उद्यमियों को अनेक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी.

50,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं के समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे.

अमेरिका की दो दर्जन से ज्यादा कंपनियों ने प्रदेश में निवेश के लिए दिलचस्पी दिखाई है.

Follow us on Facebook.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here