शेयर बाजारों में लिवाली के चलते बाजार चमका, 3300 अंक के पार

कारोबार में आज शेयर बाजार 176 अंक चढ़कर 33,000 अंक के पार

0
257
शेयर बाजारों

30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स सुधर कर खुला

मुंबई. घरेलू निवेशकों की लिवाली के चलते शुरुआती कारोबार में आज शेयर बाजारों 176 अंक चढ़कर 33,000 अंक के पार चला गया.

बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 175.53 अंक यानी 0.53% सुधरकर 33,008.47 अंक पर खुला.

पिछले चार सत्र के कारोबार में इसमें 891.50 अंक की गिरावट देखी गई.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित निफ्टी 57.40 अंक यानी 0.56% चढ़कर 10,179.20 अंक पर खुला है.

घरेलू निवेशकों की ताजा लिवाली से शेयर बाजारों में यह रौनक देखी गई है.

इसके अलावा प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को विदेशी निवेशकों ने 306.11 करोड़ रुपये शेयर बाजार में निवेश किए हैं.

Follow us on Facebook.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here