बीजेपी की दोनों राज्यों में आयेगी सरकार
नई दिल्ली:LNN:बीजेपी को गुजरात में एनबीटी-सीवोटर के सर्वे में 111 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.
जबकि कांग्रेस को 71 सीटों पर ही संतोष करना पड़ सकता है.
एबीपी न्यूज-सीएसडीएस के एग्जिट पोल में भाजपा को 117 सीटें दी गई हैं.
जबकि कांग्रेस को सिर्फ 64 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है.
1 सीट अन्य के खाते में जा सकती है.
न्यूज 24-टुडेज चाणक्य:
पिछले कई चुनावी सर्वे में लगभग सटीक भविष्यवाणी के चलते चर्चित टुडेज चाणक्य ने गुजरात में भाजपा को 135 सीटें दी हैं.
बीते चुनाव के मुकाबले यह 20 सीटें अधिक हैं.
वहीं, कांग्रेस को सिर्फ 47 सीटों पर ही संतोष करना पड़ सकता है.
इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के सर्वे में बीजेपी को 106 सीटें मिलने का अनुमान है.
जबकि कांग्रेस को 75 सीटें मिल सकती हैं. 1 सीट अन्य को मिल सकती है.
न्यूज नेशन के सर्वे में 131 सीटों पर जीत के साथ बीजेपी की वापसी की भविष्यवाणी की गई है.
वहीं, कांग्रेस को महज 49 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. सिर्फ 2 सीटें अन्य के खाते में जा सकती हैं.
टाइम्स नाउ-वीएमआर के सर्वे में बीजेपी को 113 सीटें दी गई हैं, जबकि कांग्रेस को 66 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.
3 सीटें अन्य के खाते में जाने का अनुमान है.