अनिल अंबानी ने कांग्रेस प्रवक्ता पर ठोका मुकदमा

झूठे और अपमानजनक बयान को लेकर सिंघवी के खिलाफ 5,000 करोड रुपये का मुकदमा

0
270
कांग्रेस प्रवक्ता

पीएम पर रिलायंस-डसॉल्ट डील में उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने का आरोप

नई दिल्ली। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी के खिलाफ रिलायंस समूह ने  मानहानि का मुकदमा दर्ज किया है।

अनिल अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस समूह ने कांग्रेस प्रवक्ता के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है।

मुकदमा 30 नंवबर को भारत सरकार के राफेल डील और रिलायंस कम्यूनिकेशन को लेकर दिये गये बयान के खिलाफ दर्ज कराया गया है।

रिलायंस के प्रवक्ता ने कहा था कि, ‘कांग्रेस प्रवक्ता ने समूह के खिलाफ झूठा, अपमानजनक और निंदनीय बयान दिया है।

हम इस तरह के झूठे और अपमानजनक बयान को लेकर सिंघवी के खिलाफ 5,000 करोड रुपये का मुकदमा दर्ज करेंगे।’

बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने भी राफेल डील को लेकर पीएम मोदी पर हमला किया था।

और कहा था कि पीएम अपने उद्योगपति दोस्तों को फायदा पहुंचाने के लिए इस डील पर जोर दे रहे हैं।

राहुल गांधी ने कहा था कि 8.7 बिलियन डॉलर के इस डील में पीएम का खुद का हित है।

राहुल गांधी ने रिलायंस-डसॉल्ट के इस बीच में पीएम पर उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया।

उधर कांग्रेस ने इस मामले में केन्द्र सरकार से सफाई मांगी है।

राहुल गांधी ने पूछा कि आखिर भारत के अबतक के सबसे बड़े डिफेंस डील को कैबिनेट, सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट कमेटी और फॉरेन इंवेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड की बिना मंजूरी के कैसे इजाजत दे दी गई।

कांग्रेस के इन आरोपों को रिलायंस डिफेंस लिमिटेड ने सिरे से खारिज किया है।

रिलायंस की ओर से जारी एक बयान जारीकिया गया है।

‘रिलायंस एरोस्ट्रक्चर लिमिटेड और डसॉल्ट एविएशन के बीच हुआ ज्वाइ वेंचर दो निजी कंपनियों के बीच का एक द्विपक्षीय समझौता है।

इसमें डसॉल्ट एविएशन ने रिलायंस एरोस्ट्रक्चर लिमिटेड को अपना ज्वाइंट वेंचर साझीदार चुना है, इसमें भारत की सरकार का कोई लेना-देना नहीं है।

Follow us on Facebook.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here