यह झुमका है, भारतीय जनता पार्टी की नेता और युवा मोर्चा की अध्यक्ष पूनम महाजन का |
रायपुर|LNN| और छत्तीसगढ़ पुलिस गुरुवार की शाम से राजधानी रायपुर में पूनम महाजन का एक झुमका तलाश रही है |
जाहिर है, यह झुमका भी ऐसा-वैसा नहीं है |
यह झुमका है, भारतीय जनता पार्टी की नेता और युवा मोर्चा की अध्यक्ष पूनम महाजन का |
केंद्र और राज्य में जिस पार्टी की सरकार हो
वहां एक महत्वपूर्ण भाजपा नेत्री का झुमका गिर जाये तो पुलिस तो परेशान होगी ही.
इसलिये रायपुर पुलिस फिलहाल झुमके की गुत्थी सुलझा रही है |
असल में भाजपा नेत्री पूनम महाजन गुरुवार को युवा मोर्चा के एक आयोजन में भाग लेने के लिये रायपुर पहुंची थीं,
जहां उनके कान का एक झुमका कहीं गिर गया. कई घंटों तक तो उन्हें इसका पता ही नहीं चला |
Click To Read More National News
जब पूनम महाजन मुख्यमंत्री रमन सिंह के साथ एक मंच पर बैठी हुई थीं |
तब किसी ने उनका ध्यान इस ओर दिलाया. फिर क्या था, मंच पर ही झुमके की तलाश होने लगी |
पुलिस ने फौरन एयरपोर्ट पहुंचने से लेकर कार्यक्रम तक की उनकी तस्वीरों और वीडियोज़ को खंगालना शुरु किया |
पुलिस का अनुमान ये है कि एयरपोर्ट पर स्वागत के दौरान उनका झुमका कहीं गिर गया होगा |
हालांकि कुछ लोगों का दावा है कि पूनम महाजन एक ही झुमका पहन कर रायपुर पहुंची थीं |
सच्चाई जो भी हो, भाजपा के प्रदेश कार्यालय में जब उन्होंने प्रेस कांफ्रेस की तब उनके एक कान से झुमका गायब था|
एक कान में ही झुमका पहने हुए वे दूसरे आयोजन में शामिल हुईं और इंडोर स्टेडियम में उन्होंने इसी तरह कार्यक्रम को भी संबोधित किया|
पुलिस के एक अफसर ने नाम न बताने की शर्त पर कहा- “हाईप्रोफाइल मामला है, इसलिये हम हर संभव तरीके से झुमका तलाश रहे हैं लेकिन न तो हमें झुमके की कीमत पता है और ना ही इस मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है|”
कांग्रेस पार्टी ने एक बयान जारी कर इस मामले में चुटकी ली है|
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा, ” सुशासन दिवस पर पूनम का छत्तीसगढ़ में झुमका गिर जाना दुर्भाग्यजनक है.
उनके प्रति हमारी संवेदना है| ”