मोदी के नगर में भाजपा को मात,डॉ. आशा पटेल जीत हासिल की

0
210
डॉ. आशा पटेल

कांग्रेस की डॉ. आशा पटेल ने बीजेपी के पटेल नारायणभाई को हराया

वडनगर।LNN।इस सीट पर कांग्रेस की डॉ. आशा पटेल ने जीत हासिल की है।

गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा को एक ऐसा जोरदार झटका लगा है।

पीएम मोदी के गृहनगर वडनगर के तहत आने वाली ऊंझा विधानसभा सीट पर भाजपा कब्जा नहीं कर सकी।

इस सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है।

कांग्रेस की उम्मीदवार डॉ. आशा पटेल ने 81797 वोट हासिल करते हुए बीजेपी उम्मीदवार पटेल नारायणभाई को हराया है, वहीं नारायणभाई को 62268 वोट मिले हैं।

साल 2012 में नारायण पटेल ने इसी सीट पर आशा को हराया था।

Click To Read More National News

पांच सालों में ही यहां मतदाताओं का मन बदल गया।

यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि ऊंझा सीट के करीब 40 फीसदी वोटर्स पाटीदार समुदाय से संबंध रखते हैं,

ऐसे में कहा जा रहा है कि इन लोगों ने भाजपा के विरोध में वोटिंग की होगी।

दरअसल दो साल पहले पाटीदारों ने आरक्षण की मांग करते हुए जो आंदोलन शुरू किया था।

उसमें 14 युवाओं की मौत हो गई थी, जिसमें से एक युवा ऊंझा से ही था।

इस इलाके के पाटीदार समुदाय के लोगों में भाजपा को लेकर इतना ज्यादा रोष है कि पार्टी ने 2015 में हुए निकाय चुनावों में एक भी उम्मीदवार नहीं उतारा था।

विधानसभा चुनाव में लोगों की भाजपा से नाराजगी साफ दिखाई दी।

कांग्रेस ने लोगों की नाराजगी को पहचानते हुए इस इलाके में काफी ज्यादा ध्यान दिया ।

पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी नवसर्जन यात्रा के तहत इन इलाकों में जोरदार प्रचार-प्रसार किया।

Follow Us At Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here