हंगामे के कारण राज्यसभा कल तक के लिए स्थगित

अरुण जेटली ने विपक्ष से की मुलाकात

0
243
राज्यसभा

पीएम मोदी की पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के खिलाफ टिप्पणी पर कांग्रेस ने की राज्यसभा में नारेबाजी

नई दिल्ली।LNN। विपक्ष के बर्हिगमन के कारण राज्यसभा को गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हंगामेदार रही है।

बुधवार को भी सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष का हंगामा शुरू हो गया।

जिसके चलते राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई।

कांग्रेस सदस्यों ने एक बार फिर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ कथित टिप्पणी का मुद्दा उठाया।

पीएम मोदी की पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के खिलाफ टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस सदस्यों ने अध्यक्ष के आसन के समीप आकर नारेबाजी की ।

12 बजे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई लेकिन विपक्ष के हंगामे की वजह से ये दोबारा 2 बजे तक के लिए स्थगित हो गई।

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का नाम पाकिस्तान के साथ जोड़ने के कारण पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया था।

Click To Read More National News

इससे पहले शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन भी लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कथित टिप्पणी का मुद्दा था।

इस मुद्दे पर कांग्रेस सदस्यों के भारी हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही मंगलवार को भी 11 बजकर 35 मिनट पर दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी।

वहीं वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस मुद्दे पर विपक्ष से मुलाकात भी की थी ।

उन्होंने हंगामे के बाद विपक्ष के नेताओं के साथ बैठक की थी।

Follow Us At Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here