टीम इंडिया 88 रन से जीती, कुलदीप-चहल की जोड़ी ने किया कमाल

 टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल की

0
305

टीम इंडिया के कप्‍तान रोहित शर्मा ने जबर्दस्‍त प्रदर्शन

इंदौर।LNN। दूसरे टी20 में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 88 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

होल्‍कर स्‍टेडियम के रनों से भरपूर विकेट पर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की 118 रन की तूफानी पारी ।

केएल राहुल के 89 रन की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट पर 260 रन बनाए।

जवाब में श्रीलंका की टीम 17.2 ओवर में 172 रन (9 विकेट) बनाकर आउट हो गई।

एंजेलो मैथ्‍यूज ने चोट के कारण बैटिंग नहीं की। भारत के लिए कुलदीप-चहल ने चार और तीन विकेट लिए।

मैच में टीम इंडिया के कप्‍तान रोहित शर्मा ने जबर्दस्‍त प्रदर्शन करते हुए मात्र 35 गेंदों पर शतक जमाया।

टी20 में सबसे तेज शतक जमाने के मामले में उन्‍होंने दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर के रिकॉर्ड की बराबरी की रोहित मैन ऑफ द मैच रहे।

Click to Read More Sports News

पहला ओवर जयदेव उनादकट ने किया जिसमें पांच रन बने. पारी का दूसरा ओवर जसप्रीत बुमराह ने फेंका जिसमें डिकेवला ने छक्‍का लगाया.

कुलदीप यादव के अगले ओवर में 19 रन बने।

10 ओवर के बाद टीम का स्‍कोर एक विकेट पर 102 रन था।

थरंगा के मुकाबले श्रीलंका के लिए डिकवेला ज्‍यादा आक्रामक नजर आए।

उन्‍होंने उनादकट की ओर से फेंके गए पारी के तीसरे ओवर में दो चौके लगाए।

श्रीलंका का पहला विकेट निरोशन डिकवेला के रूप में गिरा जिन्‍हें जयदेव उनादकट ने हार्दिक पंड्या से कैच कराया।.

पांच ओवर के बाद श्रीलंका का स्‍कोर 1 विकेट पर 42 रन था।

पारी के छठे ओवर में कुलदीप यादव को लाया गया।

इस ओवर में कुसल परेरा ने दो छक्‍के और  थरंगा ने एक चौका लगाया। ओवर में 19 रन बने।

Follow Us At Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here