पैराडाइज पेपर्स मामलों की जांच के लिये एजेंसियों के समूह का गठन
नई दिल्ली। पैराडाइज पेपर्स मामले की जांच आखिरकार एक कदम आगे बढ़ी है।
सरकार ने शुक्रवार को जानकारी दि कि पैराडाइज पेपर्स लीक से जुड़े मामलों की जांच के लिए कई जांच एजेंसियों के समूह का गठन किया गया है।
जिसमें संयोजक की भूमिका में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अध्यक्ष हैं।
लोकसभा में प्रसुन्न बनर्जी के प्रश्न के लिखित उत्तर में वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ल ने ने जबाव दिया
कहा, ‘भारत सरकार ने इन मामलों की समन्वित जांच के लिए एक बहु एजेंसी समूह का गठन किया है।
छह नवंबर, 2017 को इस समूह का गठन किया गया सीबीडीटी के अध्यक्ष इस समूह के संयोजक हैं।
आयकर विभाग, प्रवर्तन निदेशालय, भारतीय रिजर्व बैंक और वित्तीय खुफिया सेवा के लोग इसमें सदस्य हैं।’