रोहित शर्मा ने की सबसे तेज टी-20 शतक के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी
इंदौर।LNN। रोहित शर्मा ने इंदौर में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में 35 बॉल पर शतक जमाया।
अपनी इस धुआंधार पारी के बल पर उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम गेंदों पर शतक जमाने के मामले में विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
रोहित शर्मा पहले दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर ने बांग्लादेश के खिलाफ 35 गेंदों पर शतक बनाया था।
रोहित शर्मा ने पिछले दिनों श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में वनडे क्रिकेट में अपना तीसरा दोहरा शतक जमाया था। रोहित ने अपने पहले 50 रन 23 गेंदों में पूरे किए।
Click To Read More Sports News
इसके बाद उनके बल्ले ने ऐसी आग उगली की अगले 50 रन 12 गेंदों में ही बन गए।
पारी के नौवें ओवर में उन्होंने 21 रन बटोरे।
इसके बाद उन्होंने एक ओवर में लगातार चार छक्के जड़ 34 गेंद पर 97 रन पर आ गए।
रोहित ने 35वीं गेंद पर चौका जड़कर अपना शतक पूरा किया।
118 रन बनाने के बाद रोहित चमीरा सिल्वा की गेंद पर गली में खड़े अकिला धनंजय को कैच दे बैठे।
अपनी इस तूफानी पारी में रोहित ने 12 चौके और 10 गगन चुंबी छक्के जड़े।
पारी के 108 रन उन्होंने केवल चौके-छक्के की मदद से बनाए।