दिल्ली मेट्रो के मैजेंटा लाइन समारोह में नोएडा आएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
दिल्ली।LNN। मेट्रो के मैजेंटा लाइन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को करेंगे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस मौके पर पीएम मोदी के साथ रहेंगे।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को न्योता नहीं दिया गया है।
मैजेंटा लाइन नोएडा के बोटेनिकल गार्डन को नई दिल्ली के कालकाजी मेट्रो स्टेशन को जोड़ेगी।
इससे दक्षिण दिल्ली जाने वाले लोगों को बहुत आसानी होगी।
Click To Read More National News
फिलहाल कालकाजी जाने वालों को मंडी हाउस से लाइन बदलनी पड़ती है।
दिल्ली मेट्रो के मैजेंटा लाइन रूट में कुल नौ स्टेशन होंगे।
उद्घाटन समारोह के वीआईपी लोगों की सूची में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम शामिल न होने से उनके शिरकत करने की संभावना कम है।
मेट्रो की नई लाइन खुलने से दक्षिण दिल्ली और नोएडा के बीच दूरी तय करने में बहुत कम समय लगेगा।
इसमें दो घंटे तक की कमी आ सकती है।
इसके साथ ही बोटेनिकल गार्डन दिल्ली के बाहर पहला इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन बन जाएगा, जहां से दूसरे मेट्रो रूट के लिए ट्रेन बदली जा सकेगी।
इससे सिर्फ दक्षिण दिल्ली जाने वालों को ही आसानी नहीं होगी, बल्कि नोएडा से बदरपुर बॉर्डर और फरीदाबाद जाने वाले यात्रियों को भी काफी मदद मिलेगी।