लालू प्रसाद यादव

भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने लालू को बताया ‘जनता का हीरो’ 

रांची। बिहार के बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को दोषी करार दिया है। कोर्ट ने उन्हें 89 लाख रुपये के घोटाले का दोषी माना है। मामले में अब सजा का ऐलान 3 जनवरी को होगा। फैसला आते ही पुलिस ने लालू को कब्जे में लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लालू को अब साल की शुरुआत तक जेल में रहना होगा। हालांकि, जगन्नाथ मिश्र, ध्रुव भगत और विद्यासागर समेत कई आरोपी बरी कर दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:ओम प्रकाश सिंह होंगे उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक

फैसले से पहले ही भारतीय जनता पार्टी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने लालू को ‘जनता का हीरो’ बताया है। अदालत के इस फैसले से पहले भाजपा पटनासाहिब के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने लालू प्रसाद यादव को ‘जनता का हीरो’ करार देते हुए ट्वीट में कहा, ‘मैं प्रार्थना करता हूं कि देश के दोस्त, जनता के हीरो, दलितों-वंचितों के पसंदीदा, सिर्फ और सिर्फ लालू प्रसाद यादव को न्याय मिले। सत्यमेव जयते।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here