टी20 मैच में भारत ने श्रीलंका को कड़े मुकाबले में पांच विकेट से हराया
मुम्बई:टी20 मैच में मैच में भारत ने श्रीलंका को पांच विकेट से हरा कर टी20 सीरीज 3-0 से जीत ली.
भारत के खिलाफ टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका महज 135 रन बना कर आउट हो गये.
गुणारत्ने के 36 और शनाका के 29 की बदौलत श्रीलंका लड़ने लायक 135 रन का स्कोर खड़ा कर सकी.
भारत के लिये मनीष पांडे 29 गेंदों पर 32 बनाए.
श्रेयस अय्यर 32 गेंदों पर 30, कप्तान रोहित शर्मा 20 गेंदों पर 27 की पारियां महत्वपूर्ण साबित हुई.
दिनेश कार्तिक नाबाद 18 और महेंद्र सिंह धौनी नाबाद 16 ने अंत में 19 गेंदों पर 31 रन की साझेदारी करके टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया.
भारतीय बल्लेबाजों के लिये भी रन बनाना आसान नहीं रहा.
श्रीलंका इस तरह से वर्तमान दौरे में जीत के लिये आखिर तक जूझता रहा.
भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला 1-0 और फिर वनडे श्रृंखला 2-1 से जीती थी.
भारत की टी20 में श्रीलंका के खिलाफ यह सातवीं जीत है.
मुम्बई में खेले गए टी-20 मैच में चार ओवर में महज 15 रन देकर दो विकेट लेने वाले जयदेव उनदकट को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
यही नहीं मैन ऑफ द सीरीज का खिताब भी उनदकट को ही मिला.
इससे पहले भारत ने अपनी टीम में दो बदलाव करते हुए वॉशिंगटन सुंदर और मौहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन में जगह दी.
भारतीय गेंदबाजों में सिराज महंगे साबित हुए
तेज गेंदबाज जयदेव उनदकट ने डिकवेला को आउट करके भारत को पहला विकट दिलाया.
तो वहीं कुसल परेरा, वॉशिंगटन सुंदर के इंटरनेशनल टी20 करियर का पहला शिकार बने.
भारतीय गेंदबाजों में सिराज महंगे साबित हुए.
उन्होंने चार ओवर में 45 रन देकर एक विकेट लिया.
इस तेज गेंदबाज ने पारी के आखिरी ओवर में 20 रन लुटाये जिसमें शनाका का मिडविकेट पर लगाया गया 103 मीटर का छक्का भी शामिल है.
इस मुकाबले के साथ श्रीलंका का भारत दौरा खत्म हो गया. भारतीय टीम अगले साल साउथ अफ्रीका का दौरा पर जाना है.