10 रुपये का नया नोट है चॉकलेट ब्राउन कलर का
नयी दिल्ली ::LNN: लम्बे समय से जारी अटकलों को विराम देते हुये रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 10 रुपए के नए नोट की तस्वीर जारी कर दी.
10 रुपये के नया नोट का कलर चॉकलेट ब्राउन है. 10 रुपए का नया नोट बिल्कुल नए अवतार में नजर आ रहा है.
सरकार के अनुसार कम मूल्य के नोटों के डिजाइन में बदलाव करने से जालसाजी से निजात पाई जा सकती है.
नोट के एक ओर गांधीजी की तसवीर है वहीं दूसरी ओर कोणार्क स्थित सूर्य मंदिर की तसवीर है.
ये भी पढ़ें:पेट्रोल-डीजल के दाम और बढ़ने के आसार
50 और 200 रुपए के नोट के बाद आरबीआई ने 10 रुपए के नए नोट इशू करने की तैयारी पूरी कर ली है.
साल 2005 में हुए बदलाव के बाद अब आरबीआई 10 रुपए के नोटों में बदलाव करेगी.
10 रुपए के नये नोट की खासियत यह कि सीरियल नंबर बढ़ते क्रम में है.
सबसे पहले नंबर का आकार छोटा और इसी तरह आगे नंबरों का साइज बढ़ता जा रहा है.
10 रुपए के पुराने नोट भी बाजार में चलेगें
पुराने नोट भी फिलहाल मार्केट में चलेंगे, बदलाव के लिए नए नोट को बाजार में लाया गया है.
10 रुपए की नए नोटों की छपाई भी पूरी कर ली गई है.
सरकार के अनुसार नोटों में बदलाव नकली नोटों पर लगाने के उद्देश्य से किये जा रहे हैं.
सरकार 2000 रुपये का नोट भी जारी कर चुकी है.
केंद्र सरकार ने नोट के डिजाइन को पिछले हफ्ते मंजूरी दी थी.
आरबीआई ने एक बिलियन (100 करोड़) ये नए नोट छपवाए भी लिए हैं.
हालांकि, इसकी छपाई को लेकर अभी तक किसी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
गौरतलब है कि 8 अगस्त 2016 को नोटों के विमुद्रीकरण के बाद 2000 और 500 के नए नोट चलन में आए थे.
इसके बाद आरबीआई ने पिछले साल अगस्त महीने में गांधी सीरीज के ही 200 और 50 रुपए के नए नोट जारी किए थे.