Winter olympic games दक्षिण केरिया में 9 से 23 फरवरी तक होगें
नई दिल्ली:LNN:Winter olympic games के लिए भारतीय आइस हॉकी महासंघ के महासचिव हरजिंदर सिंह को भारत का प्रमुख बनाया है.
Winter olympic games इस साल दक्षिण केरिया के प्योंगचांग में नौ से 23 फरवरी तक होगा.
भारतीय आइस हॉकी महासंघ के महासचिव हरजिंदर सिंह को भारतीय ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष नरिंदर ध्रुव बत्रा ने लिखा पत्र.
बत्रा ने कहा कि आपके मार्गदर्शन और नेतृत्व में भारतीय टीम शीतकालीन ओलम्पिक खेलों में अच्छा प्रदर्शन करेगी.
ये भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल के दाम और बढ़ने के आसार
उधर रिपोर्टों के मुताबिक़ उत्तर कोरिया दक्षिण कोरिया में हो रहे Winter olympic games में ‘हिस्सा ले सकता है.’
अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक कमेटी में प्योंगयांग के प्रतिनिधि चांग उंग ने बीजिंग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यह टिप्पणी की.
उत्तर कोरिया दक्षिण कोरिया के शीतकालीन ओलंपिक में ले सकता है हिस्सा
जापानी समाचार एजेंसी क्योडो के मुताबिक चांग इस मामले पर चर्चा के लिए स्विट्ज़रलैंड जा रहे हैं.
उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के अधिकारियों के बीच 9 जनवरी को हुई मुलाकात के बाद यह जानकारी दी गई.
नए साल के संबोधन में उत्तर कोरिया के किम जोंग-उन ने दक्षिण कोरिया में हो रहे विंटर गेम्स के कामयाब की उम्मीद जताई.
उन्होंने संयुक्त वक्तव्य में कहा, ‘उत्तर कोरिया अपने राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के प्रतिनिधि, खिलाड़ी भेजेगा.
साथ ही चीयरलीडर्स, कलाकारों,दर्शकों, ताइक्वांडो प्रदर्शन टीम और मीडिया टीम को दक्षिण कोरिया भेजेगा.
और दक्षिण कोरिया उन्हें जरूरी सुविधाएं मुहैया करायेगा.’
प्योंगयांग ने 3 जनवरी को कहा था कि वह दक्षिण कोरिया के साथ हाटलाइन को दोबारा बहाल करेगा.
उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन ने दोनों देशों के बीच बेहतर रिश्ते की वकालत की थी.
उनका देश शीतकालीन ओलंपिक में हिस्सा ले सकता है.
जिसके बाद दक्षिण कोरिया ने उच्च स्तरीय बातचीत का प्रस्ताव रखा था.
उत्तर कोरिया के अधिकारी ने सार्वजनिक टेलीविजन पर कहा कि किम ने सोल के समर्थन का स्वागत किया है.