केपटाउन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 72 रनों से दी थी शिकस्त
नई दिल्ली:LNN: सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क मैदान पर India vs South Africa का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है.
भारतीय क्रिकेट टीम पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका से हार झेल चुकी है.
टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने फिर टॉस जीतकर दिन की अच्छी शुरुआत की थी.
अमला क्रीज़ पर जमते जा रहे हैं ऐसे में टीम इंडिया के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम सुपर स्पोर्ट पार्क मैदान पर दूसरे टेस्ट मैच में जीत के साथ सीरीज़ में वापसी करने के इरादे से उतरेगी.
केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 72 रनों से शिकस्त दी थी.
साथ ही सीरीज़ में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.
पिछले मैच में नज़र डाली जाए, तो भारत के तेज़ गेंदबाज़ों ने अपनी भूमिका बखूभी निभाई थी.
लेकिन उसके बल्लेबाज़ दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज़ों का सामना नहीं कर पाए थे.
इस मैच में भी भारत को मेज़बान टीम के गेंदबाज़ों से सावधान रहना होगा.
ये भी पढ़ें:International kite festival of india on Makar Sankranti
भारत को सीरीज़ में बने रहने के लिए यह टेस्ट हर हालत में जीतना होगा.
साउथ अफ्रीका अगर 2-0 की बढ़त बना भी लेता है तो भारत की नंबर वन टेस्ट रैंकिंग पर असर नहीं पड़ेगा.
पहले दिन साउथ अफ्रीका ने 90 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 269 रन बनाए
भारतीय टीम ने सुपरस्पोर्ट पार्क पर करीब चार घंटे तक अभ्यास किया.
दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने फिर टॉस जीतकर अच्छी शुरुआत की.
दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने समय साउथ अफ्रीका 90 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 269 रन बना चुका था.
स्टम्प्स तक कप्तान फाफ डु प्लेसिस 25 और केशव महाराज 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.
मेजबान टीम ने दिन की अच्छी शुरुआत की थी और पहले सत्र में कोई भी विकेट नहीं गंवाया.
लेकिन दूसरे सत्र में उसने दो और दिन के आखिरी सत्र में उसने चार विकेट खो दिए.
एडिन मार्कराम (94) ने दक्षिण अफ्रीका के लिए पहले दिन सबसे ज्यादा रन बनाए.
तीन विकेट लेने वाले भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने उन्हें शतक से छह रनों से दूर रखा.
उनके अलावा हाशिम अमला ने 82 रन बनाए.
टीम इंडिया की तरफ से अश्विन के अलावा ईशांत शर्मा ने एक विकेट लिया.
वेर्नोन फिलेंडर 6 गेंदों में बगैर कोई रन बनाए आउट हुए.
नए बल्लेबाज के रूप में केशव महाराज बल्लेबाजी के लिए आए.