परिवार को किसी तरह का कोई शक नहीं: Anuj Loya
मुंबई:LNN: Justice Loya की मौत का मामला गरमाने के वाद उनके बेटे Anuj Loya ने आज एक पत्रकार वार्ता में उन्होने कहा कि उन्हें अपने पिता की आकस्मिक मौत को लेकर पहले संदेह था लेकिन अब उन्हें कोई संदेह नहीं है.
संवेदनशील सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ केस की सुनवाई कर रहे Justice Loya की मौत का मामला सुप्रीम कोर्ट के चार जजों की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद काफी गरमा गया है.
सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में इस मामले में Justice Loya के पोस्टमॉर्टम संबंधी रिपोर्ट मांगी है.
इस केस की बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई हो रही है.
बॉम्बे लायर्स एसोसिएशन और अन्य याचिकाकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट से मांग की थी.
यह भी पढ़ें : PM Narendra Modi की ‘हगप्लोमैसी’ पर कांग्रेस के वीडियो ट्वीट से बवाल
जब तक बॉम्बे हाई कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हो रही है तब तक सुप्रीम कोर्ट इस मामले में हस्तक्षेप न करे.
इस सब के बीच मुंबई में जस्टिस लोया के बेटे अनुज लोया मीडिया के सामने आए.
Justice Loya के बेटे Anuj Loya पुणे के एक महाविद्यालय में विधि के दूसरे वर्ष के छात्र हैं.
Justice Loya की कथित रूप से हृदय गति रुक जाने से मृत्यु हो गई थी
न्यायाधीश लोया अपने सहयोगी न्यायाधीश की पुत्री के विवाह में शामिल होने गए थे.
जहां एक दिसंबर, 2014 को कथित रूप से हृदय गति रुक जाने से उनकी मृत्यु हो गई थी
जस्टिस लोया के बेटे ने कहा पहले मेरे दादा और बुआ को उनकी मृत्यु को लेकर मन में कुछ संदेह था.
जो उन्होंने साझा किया. लेकिन अब उनमें से किसी को भी कोई संदेह नहीं है.
अनुज ने गैरसरकारी संगठनों और नेताओं से उनके परिवार को परेशान करना बंद करने की भी अपील की.
कहा हम किसी का नाम नहीं लेना चाहते हैं.
लेकिन कृपया अब मेरे पिता की मृत्यु के बारे में सवाल करने से हमारे परिवार को बख्श दीजिए.
वहीं अनुज लोया के वकील ने कहा कि इस मुद्दे को किसी भी तरह के विवाद में न घसीटा जाए.
उन्होंने कहा कि किसी को कोई शक न रहे इस लिए अनुज लोया मीडिया के सामने आए हैं.