और महंगा हुआ रेलवे के क्लॉक रूम और लॉकरों का इस्तेमाल

0
208
रेलवे

रेलवे डीआरएमों को क्लॉक रूमों और लॉकरों के किराए बढ़ाने के होंगे अधिकार

नई दिल्ली:LNN: लगातार बढ़ रही मंहगाई के बीच रेलवे ने यात्रियों को एक और झटका देने की तैयारी कर ली है .

अब रेलवे के क्लॉक रूम और लॉकरों का इस्तेमाल महंगा हो जायेगा.

इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को अब ज्यादा भुगतान करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: Central Cabinet ने सिंगल ब्रांड रिटेल में 100% FDI को दी मंजूरी

रेलवे बोर्ड ने अब मंडल रेल प्रबंधकों (डीआरएम) को स्टेशनों पर इस सुविधा का शुल्क बढ़ाने का अधिकार दे दिया है.

सेवा को आधुनिक बनाने के लिए शीघ्र ही बोली लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

जिसमें कम्प्यूटरीकृत माल सूची शामिल होगी और सालाना मूल्य बढ़ाने की अनुमति होगी.

वर्तमान में रेलवे 24 घंटे के लिए लॉकर के इस्तेमाल के लिए यात्रियों से 20 रुपये का शुल्क है.

प्रत्येक अतिरिक्त 24 घंटे के लिए 30 रुपये वसूले जाते हैं. पहले यह मूल्य 15 रुपये था.

वहीं क्लॉकरूम का शुल्क 24 घंटे के लिए 15 रुपये है.

वर्ष 2000 में यह सात रुपये था और प्रत्येक अतिरिक्त 24 घंटे के लिए यात्रियों से 20 रुपये लिये जाते हैं.

इससे पहले यह शुल्क 10 रुपये था.

नयी नीति के अनुसार, ‘यह निर्णय लिया गया है कि स्थानीय स्थितियों के अनुसार डीआरएमों को यह अधिकार होंगे.’

डीआरएमों को क्लॉक रूमों और लॉकरों के किराये बढ़ाने के पूरे अधिकार होंगे.’

Follow us on Facebook.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here