South africa vs India centurion test match:विराट कोहली ने खेली जिम्मेदारी भरी पारी

0
203
South africa vs India

South africa vs India टेस्ट मैच में  भारत ने 5 विकेट गंवा183 रन जोड़े

नई दिल्ली:LNN: South africa vs India टेस्ट मैच में दुसरे दिन का भारतीय टीम ने 5 विकेट गंवाकर 183 रन बनाए.

centurion पिच पर ना तो ज्यादा उछाल थी ना गति, उपरी क्रम के भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन लचर रहा.

लेकिन भारत के कप्तान विराट कोहली ने इस हालात में भी जिम्मेदारी भरी पारी खेली और 85 रन बना के नाट आउट है.

South africa vs India दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने अन्य बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के बावजूद पांच विकेट पर 183 रन बनाए.

साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 335 रन बनाए

सीरीज में 0-1 से पिछड़ रहा भारत अभी साउथ अफ्रीका से 152 रन पीछे है.

India vs South Africa टेस्ट मैच में क्रीज पर आने के बाद कोहली ने अच्छी बल्लेबाजी की.

वह अब भी 85 रन बनाकर खेल रहे हैं अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया.

कोहली के साथ हार्दिक पंड्या 11 रन पर खेल रहे हैं.

कोहली ने अब तक 130 गेंदों का सामना करके आठ चौके लगाए हैं.

मुरली विजय (46) के साथ तीसरे विकेट के लिए कोहली ने 79 रन की साझेदारी की.

लोकेश (10) और पुजारा (00) के लगातार आउट होने से भारत का स्कोर एक समय दो विकेट पर 28 रन था.

कोहली ने क्रीज पर कदम रखा और भारतीय उम्मीदों का दिया बुझने नहीं दिया.

शिखर धवन की जगह टीम में लिए गए राहुल ने मोर्केल की उछाल लेती गेंद पर गेंदबाज को वापस कैच थमाया.

जिन्होंने अपने बाएं तरफ डाइव लगाकर उसे कैच किया. इसके तुरंत बाद अगली गेंद पर चेतेश्वर पुजारा रन आउट हो गए.

रोहित शर्मा (10) फिर से नाकाम रहे. कैगिसो रबाडा ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया.

पार्थिव पटेल (19) ने विश्वसनीय शुरुआत की लेकिन एंगिडी की बाहर जाती गेंद पर ड्राइव करने का लालच नहीं छोड़ पाए.

गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के पास चली गई. इस तरह से एंगिडी ने अपना पहला टेस्ट विकेट हासिल किया.

शमी टेस्ट में विकेटों का शतक लगाने वाले 21वें भारतीय गेंदबाज बने

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी सात विकेट 89 रन के अंदर गंवाए.

अश्विन (113 रन देकर चार विकेट) और इशांत (46 रन देकर तीन) ने दक्षिण अफ्रीका को समेटने में भूमिका निभाई.

एडेन मार्करम ने सबसे ज्यादा 94 रन बनाए.

हाशिम अमला ने 82 और फाफ ड्यू प्लेसी ने 63 रनों का योगदान दिया.

साउथ अफ्रीका ने दिन की शुरुआत छह विकेट के नुकसान पर 269 रनों से की.

ये भी पढ़ें: Winter olympic games हरजिंदर सिहं करेंगे भारतीय दल की अगुवाई

साउथ अफ्रीका को दिन का पहला झटका मोहम्मद शमी ने दिया.

उन्होंने केशव (18) को विकेट के पीछे पार्थिव पटेल के हाथों कैच कराया.

इसी के साथ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए.

इस मुकाम को हासिल करने वाले भारत के सातवें तेज गेंदबाज हैं.

शमी ने 29वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की.

प्लेसी को रबादा (11) का साथ मिला और दोनों ने टीम का स्कोर 324 तक पहुंचा दिया.

Follow us on Facebook.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here