Pravin-togadia के लापता होने पर विश्व हिंदू परिषद ने किया प्रदर्शन
अहमदाबाद:LNN: विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष Pravin-togadia बेहोशी की हालत में अहमदाबाद के शाही बाग इलाके में मिले हैं.
सोमवार सुबह से लापता चल रहे प्रवीण तोगड़िया के लापता होने का दावा करते हुए विश्व हिंदू परिषद ने प्रदर्शन किया.
Pravin-togadia का पता लगाए जाने की मांग की.गौरतलब है कि तोगड़िया को जेड प्लस सिक्यॉरिटी मिली हुई है.
विहिप ने दावा किया कि राजस्थान पुलिस ने Pravin-togadia को हिरासत में लिया है,
लेकिन पुलिस ने इस बात से इनकार किया.
सोमवार सुबह 10.45 बजे से उनका कुछ पता नहीं चल पा रहा था,
जिसको लेकर वीएचपी ने विरोध प्रदर्शन भी किया था.
अचेत अवस्था में मिले वीएचपी नेता को इलाज के लिए चंद्रमणि अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
शुगर कम होने की वजह से तोगड़िया की बिगड़ गई थी तबीयत
यह भी पढ़ें : Israel की कंपनियां भारत में जॉइंट वेंचर के लिए तैयार
डॉक्टरों के मुताबिक शुगर कम होने की वजह से तोगड़िया की तबीयत बिगड़ गई थी.
अहमदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक हाइपोग्लाइसीमिया (कम शुगर लेवल) की शिकायत के बाद तोगड़िया बेहोश हो गए.
वीएचपी नेता के अस्पताल में भर्ती होने की खबर के बाद वहां बड़ी तादाद में वीएचपी कार्यकर्ता इकट्ठा हो गए.
इसको देखते हुए अस्पताल के आस-पास कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं.
अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर रूप कुमार अग्रवाल का कहना है कि तोगड़िया को अचेत अवस्था में लाया गया.
‘उनकी हालत में सुधार हो रहा है, अभी वह कुछ बोलने की स्थिति में नहीं हैं.
अहमदाबाद पुलिस का कहना है कि तोगड़िया आखिरी बार ऑटो रिक्शा में सुबह 10.45 बजे एक दाढ़ी वाले शख्स के साथ जाते दिखाई दिए थे.
तोगड़िया के खिलाफ राजस्थान की गंगापुर सिटी मैजिस्ट्रेट कोर्ट ने 10 साल पुराने मामले में वॉरंट जारी किया था.
अहमदाबाद के जॉइंट पुलिस कमिश्नर (क्राइम) जेके भट्ट ने सोमवार शाम को मीडिया को बताया कि न तो राजस्थान पुलिस और न ही गुजरात पुलिस ने तोगड़िया को गिरफ्तार किया है.