सेंचुरियन मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 135 रनों से हराया
नई दिल्ली:LNN: South africa vs India Test Series के सेंचुरियन टेस्ट में भारत को 135 रनों से हरा दक्षिण अफ्रीका ने मुकाबले में 2-0 से बढ़त बना ली है.
इसके पहले केप टाउन में पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 72 रनों से हरा दिया था.
विराट कोहली की कप्तानी में यह भारत की पहली टेस्ट सीरीज हार है.
South africa vs India Test Series के सेंचुरियन टेस्ट मैच में भारत को जीत के लिए 287 रनों का लक्ष्य मिला था.
लेकिन भारतीय टीम 52 ओवर में सभी विकेट खोकर 151 रन ही बना सकी.
South africa vs India Test Series : भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 47 रन बनाए
भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को रोहित शर्मा से काफी उम्मीदें थी, लेकिन लंच से ठीक पहले वो भी 47 रन बनाकर आउट हो गए.
भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 47 रन बनाए.
भारत की शुरुआत लक्ष्य का पीछा करते हुये अच्छी नहीं रही और उसने दोनों सलामी बल्लेबाजों मुरली विजय (09) और लोकेश राहुल (04) के विकेट 16 रन पर गंवा दिए थे.
रबाडा की नीची गेंद पर मुरली विजय लेग स्टंप पर खेल गए.
राहुल ने एंगिडी की गेंद पर बैकवर्ड पॉइंट पर केशव महाराज के हाथों लपके गए.
कप्तान विराट कोहली 20 गेंद में 5 रन बना के बाद एंगिडी की गेंद पर पगबाधा हो गए.
चेतेश्वर पुजारा और पार्थिव पटेल कुछ खास नहीं कर सके पुजारा रन आउट हुए,
जबकि पार्थिव रबाडा की बॉल पर मोर्कल को कैच थमाया. इन दोनों बल्लेबाजों ने 19-19 रन बनाए.
मैच में पुजारा के नाम शर्मनाक रेकॉर्ड दर्ज हुआ दोनों पारियों में रनआउट होने वाले वह पहले भारतीय क्रिकेटर हैं.
लुंगी एंगिडी ने रविचंद्रन अश्विन (3) और हार्दिक पंड्या (6) को आउट किया दोनों का कैच क्विंटन डि कॉक ने लिया.
रोहित शर्मा 47 रन बनाकर आउट हुये उन्हें रबाडा की गेंद पर एबी डि विलियर्स ने कैच किया. शमी को लुंगी ने 28 रन पर मोर्कल कैच किया.
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका दूसरी पारी में 258 रन बनाए और भारत को 287 रन का लक्ष्य दिया था.