जीएसटी की नई दरें 25 जनवरी से होगी लागू
नई दिल्ली:LNN: बजट से पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में 25th-gst-council-meeting की अहम बैठक हुई.
बैठक खत्म होने के बाद वित्त मंत्री ने बताया कि 29 वस्तुओं से पूरी तरह जीएसटी खत्म हो गया है.
जबकि 54 वस्तुओं के सर्विसेज पर से टैक्स घटाया गया है.
25th-gst-council-meeting में हैंडीक्राफ्ट्स के 29 वस्तुओं पर होगी जीएसटी खत्म
हैंडीक्राफ्ट्स के 29 वस्तुओं पर जीएसटी खत्म कर दी गई है.कुछ हैंडीक्राफ्ट्स के रेट कम किया गया हैं.
इसके साथ ही कुछ सर्विसेज और गुड्स पर जीएसटी 18 फीसदी से घटाकर 12 फीसदी कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें: Central Cabinet ने सिंगल ब्रांड रिटेल में 100% FDI को दी मंजूरी
कुछ एग्री पार्ट्स के भी टैक्स रेट कम किए गए हैं. कुछ राज्यों का रेवेन्यू ठीक नहीं है इस पर मीटिंग में चर्चा की गई.
जीएसटी की नई दरें 25 जनवरी से लागू करने का फैसला लिया गया है.
वित्त मंत्री ने कहा कि अगली मीटिंग में पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने पर विचार किया जाएगा.
इस मीटिंग में आईटी सेक्टर के दिग्गज नंदन नीलेकणि भी शामिल थे.
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि रिटर्न की फाइलिंग पहले की तरह ही चलती रहेगी.
जीएसटी की फाइलिंग में कारोबारियों को अभी कोई राहत नहीं मिल पाई है.
रिटर्न फाइलिंग की प्रक्रिया को आसान करने को लेकर नंदन नीलेकणि ने एक प्रजेंटेशन दिया.
उन्होंने कहा कि जल्दी ही तीन रिटर्न फाइलिंग के स्थान पर एक रिटर्न फाइलिंग की व्यवस्था शुरू की जाएगी.
फिलहाल मीटिंग में रियल एस्टेट सेक्टर को जीएसटी के दायरे में लाने को लेकर भी कोई बातचीत नहीं हुई.
मीटिंग से पहले इस सेक्टर को दायरे में लाने को लेकर चर्चा जोरों पर थी.
जीएसटी काउंसिल की 25वीं बैठक फिलहाल दिल्ली में चल रही है.
उत्तराखंड के फाइनेंस मिनिस्टर प्रकाश पंत ने कहा कि जीएसटी काउंसिल की बैठक 10 दिनों तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी.
जिसमें जीएसटी की प्रक्रिया को आसान बनाया जाएगा.
1 फरवरी 2018 को आम बजट पेश होगा. बजट से ठीक पहले GST काउंसिल की मीटिंग हुई.
जीएसटी परिषद की पिछली मीटिंग आखिरी बार 16 दिसंबर को हुई थी.