Brightland School हमले में घायल छात्र से मिले योगी

0
231

Brightland School की प्रिंसिपल और डायरेक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

लखनऊ:LNN: लखनऊ के Brightland School में छात्रा द्वारा हमले में घायल छात्र ऋतिक से केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की है.

सीएम ने पुलिस के अधिकारियों को आदेश दिया के वे अपने इलाके में जाकर यह सुनिश्चित करें.

वहां के स्कूलों के टॉइलट में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं कि नहीं.

मुख्यमंत्री के केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर आने की सूचना के बाद अस्पताल में सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी.

लखनऊ स्थित Brightland School में गुरुग्राम के रायन इंटरनैशनल स्कूल जैसी वारदात होने से सभी सकते में है.

इस मामले में यूपी पुलिस ने स्कूल की प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है.

लखनऊ के एसएसपी दीपक कुमार ने प्रिंसिपल की गिरफ्तारी की पुष्टि की.

एसएसपी ने मीडिया को बताया कि स्कूल प्रशासन ने एक दिन तक इस पूरे मामले को दबाए रखा, जो गंभीर अपराध है.

ये भी पढ़ें: padmavat-producers को राहत, सभी राज्यों में होगी रिलीज

एसएसपी दीपक कुमार (लखनऊ) ने बताया कि 6वीं की एक छात्रा की संदेह के आधार पर पहचान की गई है.

हालांकि, इस छात्रा ने वारदात में अपनी भूमिका से साफ इनकार किया है.

अब इस छात्रा से चाइल्ड ऐंड विमिन वेलफेयर पूछताछ करने वाली है.

कथित रूप से आरोपी छात्रा ने सब्जी काटने वाले चाकू से छात्र पर हमला किया था.

मौके से जो बाल बरामद हुए थे, उन बालों को इस छात्रा के बालों के साथ डीएनए टेस्ट के लिए भेजा गया है.

ब्राइट लैंड स्कूल में कक्षा एक के छात्र पर चाकू से हुआ था हमला

बता दें कि लखनऊ के त्रिवेणी नगर इलाके में स्थित ब्राइट लैंड स्कूल में कक्षा एक के छात्र पर मंगलवार को चाकू से हमला हुआ था.

छात्र ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की.

इस घटना के बाद स्कूल की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हुए हैं.

स्कूल के बाहर सैकड़ों अभिभावको ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया.अभिभावकों ने कहा कि उनको अब अपने बच्चों की चिंता हो रही है.

पुलिस के साथ कॉलेज प्रशासन ने भी हमलावर तक पहुंचने के प्रयास तेज कर दिए हैं.

ऋतिक के मुताबिक, हमला करने वाली छात्रा के बाल छोटे थे. ड्रेस भी छठवीं से लेकर आठवीं तक की छात्राओं वाली थी.

पुलिस ने कक्षा छह से आठ तक की ऐसी छात्राओं का ब्योरा जुटाना शुरू कर दिया है.

Follow us on Facebook.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here