नई दिल्ली:LNN: Padmavat-producers के लिये आज सुप्रीम कोर्ट से राहत भरी खबर आई है.
सुप्रीम कोर्ट ने संजय लीला भंसाली निर्देशित और दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अभिनित ‘पद्मावत’ की रिलीज का रास्ता साफ कर दिया है.
padmavat-producers ने बताया कि फिल्म तीन भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज की जाएगी.
इस फिल्म के साथ अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ भी रिलीज हो रही है.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जब सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिल गया है,
तो फिल्म को रिलीज होने से नहीं रोका जा सकता है.
padmavat-producers: पद्मावत फिल्म 25 जनवरी को होगी रिलीज
सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मामला है.
सुप्रीम कोर्ट ने एमपी, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान के फिल्म को रिलीज के खिलाफ आदेश पर रोक लगा दी है.
पद्मावत फिल्म को 25 जनवरी को रिलीज किया जाएगा.
चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस धनंजय वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस ए. एम. खान विलकर की खंडपीठ ने मामले पर सुनवाई की.
ये भी पढ़ें: पद्मावती से ‘पद्मावत’ हुई फिल्म नहीं होगी राजस्थान में रिलीज
फिल्म निर्माताओं की तरफ से सीनियर एडवोकेट हरीश साल्वे ने कहा कि ‘पद्मावत’ का अखिल भारतीय प्रदर्शन 25 जनवरी को होने वाला है ऐसी स्थिति में इस याचिका पर शीघ्र सुनवाई हो.
इससे पहले भी दो मौकों पर सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने के प्रयास को रोका था.
भंसाली की इस फिल्म का राजपूत संगठनों और करणी सेना की तरफ से विरोध किया जा रहा है.
फिल्म शूटिंग के दौर से ही विवादों में रही. नाम बदल कर पद्मावती से ‘पद्मावत’ हुई.
पद्मावत फिल्म से कुछ आपत्तिजनक दृश्यों को हटा लिया गया है तब भी फिल्म के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन जारी हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल 28 नवंबर को फिल्म को लेकर कुछ राजनीतिकों की टिप्पणियों पर अप्रसन्नता व्यक्त की थी.
पद्मावत फिल्म 13वीं सदी में मेवाड़ के महाराजा रतन सिंह और उनकी सेना तथा दिल्ली के सुलतान अलाउद्दीन खिलजी के बीच हुए ऐतिहासिक युद्ध पर आधारित है.