Charming personality की कूंजी है व्यक्ति का आत्मविश्वास
हर व्यक्ति का यह सपना होेता है कि सभी उस के Charming personality से प्रभावति हो.
ये हमेशा से ही उत्सुकता का विषय रहा है कि वो क्या खूबियाँ हैं जो किसी व्यक्ति को आकर्षक व्यक्तित्व प्रदान करती है.
पुरुष और महिलाएं, दोनों ही अपने व्यक्तित्व को और अधिक आकर्षक बनाना चाहते हैं और यथासंभव प्रयास भी करते हैं.
पर Charming personality का संबंध सिर्फ सुदंरता से नहीं है, बल्कि व्यक्ति की आवाज और खुशबू भी उसको आकर्षक व्यक्तित्व प्रदान करती है.
30 साल तक इस विषय में रिसर्च के बाद पेश किये गये नतीजे में यह बात सामने आयी कि आकर्षक दिखने में आपकी आवाज और खुशबू का भी योगदान होता है.
फ्रंटीअर इन साइकॉलजी जर्नल में छपी इस रिसर्च की समीक्षा में ऑथर व्रोत्सॉव्थ यूनिवर्सिटी के अगाता ग्रोजे का कहना हैं,
अब तक हुई रिसर्च ने चेहरा और शारीरिक आकर्षण पर ही फोकस किया है.
आकर्षक दिखने में आवाज और खुशबू का भी होता है योगदान
पर देखा गया कि श्रोताओं ने किसी आवाज की खासियत को पहचान कर इस बात को साबित किया है कि वह व्यक्ति कितना प्रभावशाली है.
दूसरी रिसर्च ने साबित किया है कि सेंट या खुशबू से व्यक्ति के व्यक्तित्व का अनुमान लगाया जा सकता है.
शारीरिक सुन्दरता का आकर्षक व्यक्तित्व के विकास में योगदान होता है.
लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि अगर व्यक्ति सुन्दर नहीं हैं तो आपका व्यक्तित्व आकर्षक नहीं हो सकता.
व्यक्ति के व्यक्तित्व को आकर्षक बनाने में कई चीजें साथ देती है जैसे उसका पहनावा.
ये भी पढ़ें: मार्डन लाइफ स्टाइल बना रही युवाओं को अस्वस्थ
जरूरी नहीं है कि आप लेटेस्ट फैशन के और महंगे कपडे पहने वो पहने जो कि सबसे पहले आपको पसंद आये और आप उन कपड़ों में आराम महसूस करें.
Be yourself आप जो हैं वो ही रहें, कोई और बनने की कोशिश न करें.
जो बातें आपको दुसरे लोगों में पसंद हैं उन्हें सीखने की कोशिश करें , उनकी नक़ल न करें.
एक आकर्षक व्यक्तित्व के लिए शिष्टाचार बहुत जरूरी है.अपने बात करने के ढंग को संवारिये.
अशिष्ट भाषा और अत्यधिक बात करने से बचिए.व्यावहारिक बने, किसी को भी अहंकार पसंद नहीं होता.
अपनी सोच को बनाए सकारात्मक
याद रखिये दुसरे लोग भी अच्छे हैं. कोई आपके लिए कुछ अच्छा करता है तो उसका आभार माने.
झूट न बोले और गपबाजी न करें.गलतियों को स्वीकार करना सीखें. अपनी सीमायें समझें.
हमेशा सकारात्मक सोचें और नकारात्मक विचारों को अपने दिमाग में न आने दें.
आत्मविश्वास आकर्षक व्यक्तित्व की कूंजी है. बात करने में लडखडाहट और अनिश्चितता दुर्बल व्यक्तित्व को दर्शाते हैं.
कहीं पहुंचना है तो समय पर पहुँचिये, समयनिष्ट बने, समयनिष्ट व्यक्ति को सभी पसन्द करते है.
अपनी अभिरुचि को पहचाने और कुछ सीखिए, कुछ भी संगीत, कला, खेल या फिर कुछ और.
भावुक और बहुगुणी व्यक्ति कुंद और उबाऊ लोगों की तुलना में अधिक आकर्षक होते हैं.
सामान्य ज्ञान रखें और अपने आस पास की घटनाओं के बारे में पढ़े.
ताकि जरूरत पड़ने पर आप चार लोगो के बीच उस मुद्दे पर बात कर सकें.
ये व्यक्तित्व को आकर्षक बनाने के कुछ आसान तरीके. इन पर एक नज़र डालिए और जो संभव हों उनको अमल करने की कोशिश कीजिये.