राष्ट्रपति को Election Commission ने भेजी सदस्यता खत्म करने की सिफारिश
नई दिल्ली:LNN: Election Commission ने आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया.
यह खबर दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के लिए भारी झटका है.
Election Commission ने लाभ के पद मामले में विधायकों की सदस्यता खत्म करने की सिफारिश राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेज दी है.
सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों के अयोग्य घोषित के साथ दिल्ली की 20 सीटों पर उपचुनाव की नौबत आ गई है.
यह तय है कि 20 विधायकों की सदस्यता चले जाने की स्थिति में भी 67 सीटों के बहुमत में आई आप सरकार बची रहेगी.
ये भी पढ़ें: Charming personality: सिर्फ सुदंरता से नहीं मिलती
चुनाव आयोग का फैसला आते ही बीजेपी ने केजरीवाल सरकार को बर्खास्त कर करने की मांग की.
बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल से भी तत्काल इस्तीफा मांगा है.
आम आदमी पार्टी ने इस मामले में चुनाव आयोग और मुख्य चुनाव आयुक्त पर पलटवार किया है.
पार्टी इसे बार-बार राजनीति से प्रेरित मामला बताती रही है.
आम आदमी पार्टी आरोप लगाया कि चुनाव आयोग में आप के किसी विधायक की गवाही नहीं हुई है.
हालांकि आप इस फैसले को कोर्ट में चुनौती दे सकती है.
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने 13 मार्च 2015 को अपने 21 विधायकों को संसदीय सचिव बनाया था.
दिल्ली सरकार ने दिल्ली असेंबली रिमूवल ऑफ डिस्क्वॉलिफिकेशन ऐक्ट-1997 में किया था संशोधन
इसको लेकर प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी और कांग्रेस ने सवाल उठाए थे.
इसके बाद 19 जून को प्रशांत पटेल ने राष्ट्रपति के पास इन सचिवों की सदस्यता रद्द करने के लिए आवेदन किया.
शिकायत में कहा गया था कि यह ‘लाभ का पद’ है इसलिए आप विधायकों की सदस्यता रद्द की जानी चाहिए.
जरनैल सिंह के पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए विधायक के रूप में इस्तीफा देने के साथ उनके खिलाफ कार्यवाही बंद कर दी गई थी.
आयोग का कहना है कि जब हाई कोर्ट ने विधायकों की नियुक्ति को असंवैधानिक बताया था,
तब ये विधायक 13 मार्च 2015 से आठ सितंबर 2016 तक ‘अघोषित तौर पर’संसदीय सचिव के पद पर थे.
अदालत ने पाया था कि इन विधायकों की नियुक्तियों का आदेश उप राज्यपाल की सहमति के बिना दिया गया था.
राष्ट्रपति की ओर से 22 जून को यह शिकायत चुनाव आयोग में भेज दी गई.
इससे पहले मई 2015 में चुनाव आयोग के पास एक जनहित याचिका भी डाली गई थी.
अयोग्य घोषित होनेे वाले विधायकों के नाम हैं प्रवीण कुमार, शरद कुमार आदर्श शास्त्री, मदन लाल,
चरण गोयल, सरिता सिंह, नरेश यादव, जरनैल सिंह, राजेश गुप्ता, अलका लांबा, नितिन त्यागी, संजीव झा.
कैलाश गहलोत. विजेंद्र गर्ग. राजेश ऋषि, अनिल कुमार वाजपेयी, सोमदत्त, सुलबीर सिंह डाला, मनोज कुमार, अवतार सिंह.