नई दिल्ली:LNN: Chief election commissioner एके जोती की जगह ओम प्रकाश रावत भारत के नए मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे.
क़ानून मंत्रालय ने ओम प्रकाश रावत को Chief election commissioner बनाने की घोषणा की है.
कानून मंत्रालय ने बताया कि रावत को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 22वां मुख्य चुनाव आयुक्त घोषित किया है.
ओम प्रकाश रावत चुनाव आयुक्त हैं. वे 23 जनवरी को अपना पदभार संभालेंगे.
अशोक लवासा को चुनाव आयुक्त बनाने का ऐलान किया गया है.लवासा वित्त सचिव रह चुके हैं, 23 जनवरी से जिम्मेदारी संभालेंगे.
Chief election commissioner एके जोती की जगह लेगें ओम प्रकाश रावत
नसीम जैदी के रिटायर होने पर अचल कुमार जोति ने पिछली जुलाई में पदभार संभाला था.
ओम प्रकाश रावत के पूर्वज उत्तराखंड से है, लेकिन वे मूलरूप से यूपी के झांसी जिले के हैं. उनका जन्म इसी जिले में हुआ था.
ओम प्रकाश रावत मध्य प्रदेश काडर के IAS अधिकारी हैं. रावत 1977 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं.
दो दिसंबर, 1953 को जन्मे रावत 1977 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव 2015 से पहले ओम प्रकाश रावत को चुनाव आयुक्त बनाया गया था.
ओम प्रकाश रावत 31 दिसंबर, 2013 को केंद्र सरकार में सचिव पद से रिटायर हुए हैं.
ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में 2018 में होगा रेकॉर्ड Sugar production: संजय भूसरेड्डी
रावत ने रक्षा मंत्रालय के साथ भी काम किया है.रावत नरसिंहपुर और इंदौर के डीएम रह चुके हैं.
2004 से 2006 तक रावत मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के प्रधान सचिव रहे थे.
ईमानदारी के लिए ओम प्रकाश रावत को प्रधानमंत्री की ओर से सर्वश्रेष्ठ लोकसेवक का पुरस्कार भी मिल चुका है.
वे मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के चीफ सेक्रेटरी, महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी ट्राइबल वेलफेयर रहे हैं.
नर्मदा वैली डेवलपमेंट अथॉरिटी के वाइस चेयरमैन और एक्साइज कमिश्नर भी रहे हैं.
वे केंद्र में हैवी इंडस्ट्रीज डिपार्टमेंट में सेक्रेटरी रहे, उन्हें डिफेंस मिनिस्ट्री में ज्वाइंट सेक्रेटरी भी बनाया गया था.
रावत ने यूनाइटेड किंगडम से सोशल डेवलपमेंट प्लानिंग (SDP) में एमएससी की है.
इसके अलावा उन्होंने फिजिक्स में भी एमएससी की डिग्री हासिल की है.