Modi government

Modi government के कामकाज से खुश रहने वालों की संख्या में आई कमी 

नई दिल्ली:LNN: केंद्र की Modi government के लिये आज आया एक ताजा सर्वे राहत के साथ थोड़ी चिन्ता वाला भी हे.

एक ताजा सर्वे के मुताबिक अगर आज लोकसभा चुनाव हुए तो एक बार फिर Modi government सत्ता में आ सकती है.

एनडीए को 301 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत मिल सकता है.कांग्रेस की अगुआई वाले यूपीए को 127 सीटें मिल सकती हैं.

जनता के मुड को जांचने के लिए एबीपी न्यूज ने सीएसडीएस-लोकनीति के साथ मिलकर एक ओपिनियन पोल किया है.

सर्वे के मुताबिक Modi government के कामकाज से खुश रहने वालों की संख्या में कमी आई है.

Modi government के कामकाज से अंसतुष्टों का आंकड़ा 10 महीने में बढ़कर 40 फीसदी तक पहुंच गया है.

यानी मोदी सरकार की लोकप्रियता में कमी आई है.

7 से 20 जनवरी के बीच 19 राज्यों के 175 लोक सभा सीटों पर किया गया सर्वे

मई 2017 के सर्वे में अंतुष्टों का आंकड़ा 27 फीसदी था बढ़कर अब 40 फीसदी हो गया है.

यह सर्वे 7 से 20 जनवरी के बीच किया गया है.

इस सर्वे में 19 राज्यों के 175 लोक सभा सीटों के आंकड़े इकट्ठे किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: Padmavat Movie पर हंगामे को संजीदगी से लेने की है जरूरत

सर्वे के मुताबिक उत्तर भारत की 151 सीटों में एनडीए को 111 सीटें यूपीए को 13 सीटें मिल सकती हैं.

उत्तर भारत में 27 सीटें अन्य के खाते में जा सकती हैं.

बात अगर वोट प्रतिशत की करें तो एनडीए को उत्तर भारत में 45 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं

तो कांग्रेस को 22 प्रतिशत,अन्य को 33 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं.

सर्वे के मुताबिक पूर्वी भारत में एनडीए को 72 सीटें, यूपीए को 18 सीटें और अन्य को 52 सीटें मिल सकती हैं.

पूर्वी भारत में एनडीए को 43 प्रतिशत, यूपीए को 21 प्रतिशत और अन्य को 36 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं.

पूर्वी भारत में एनडीए की सीटों में इजाफे की वजह बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी से हुआ गठबंधन है.

पश्चिम-मध्य भारत में एनडीए को 84 सीटें यूपीए को 33 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में 1 सीट जा सकती है.

बात अगर वोटशेयर की करें तो पश्चिम-मध्य भारत में एनडीए को 48 प्रतिशत,

यूपीए को 40 प्रतिशत और अन्य को 12 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं.

दक्षिण भारत में यूपीए का दबदबा रहेगा और उसे एनडीए के मुकाबले दोगुनी सीटें मिल सकती हैं.

सर्वे के मुताबिक दक्षिण भारत की कुल 132 सीटों में से एनडीए को 34 यूपीए को 63 सीटें मिल सकती हैं.

अन्य के खाते में 35 सीटें जा सकती हैं.

कर्नाटक चुनाव में बीजेपी को वापसी के लिए करनी पडेगी मेहनत

एनडीए को 25 फीसदी वोट यूपीए को 39 फीसदी वोट 36 फीसदी वोट अन्य को मिल सकते हैं.

इस सर्वे में साफ है इस साल होने वाले कर्नाटक चुनाव में बीजेपी को वापसी के लिए मेहनत करनी पडेगी.

सर्वे में हिस्सा लेनेवाले आधे से ज्यादा लोग मोदी सरकार के कामकाज से संतुष्ट दिखे.

51 फीसदी लोग संतुष्ट दिखे तो 40 फीसदी लोग मोदी सरकार के कामकाज से असंतुष्ट दिखे.

मई 2017 में हुए एबीपी न्यूज-सीएसडीएस के सर्वे में 64 फीसदी लोग मोदी सरकार से संतुष्ट थे और सिर्फ 27 प्रतिशत असंतुष्ट थे.

यानी सर्वे के मुताबिक मोदी सरकार की लोकप्रियता में पहले के मुकाबले कमी आई है.

Follow us on facebook

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here