Suresh raina

सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी के सुपरलीग में Suresh raina ने किया था शानदार प्रदर्शन

नई दिल्ली:LNN: भारतीय टीम से बाहर चल रहे दिग्‍गज क्रिकेटर Suresh raina की टीम में वापसी हुई है.

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है.

हाल ही में सैयद मुश्‍ताक अली टी20 ट्रॉफी में Suresh raina ने अच्छी बल्‍लेबाजी से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया है.

यह भी पढ़ें: Indian bowlers ने दिलाई जोहानिसबर्ग टेस्ट में जीत

अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना को घरेलू स्तर पर अच्छे प्रदर्शन के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ

18 फरवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया.

Suresh raina विराट कोहली की अगुआई वाली 16 सदस्यीय टीम में जगह बनाने में सफल रहे.

बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच इंग्लैंड के खिलाफ फरवरी 2017 में टी20 मैच के रूप में खेला था.

जोहानिसबर्ग में 18 फरवरी से शुरू होगी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की श्रृंखला

इसके बाद फिटनेस कारणों से वह टीम से बाहर चल रहे थे. रैना ने हाल में समाप्त हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी के सुपरलीग में भी शानदार प्रदर्शन किया था.

उन्होंने उत्तर प्रदेश की तरफ से एक शतक के अलावा दो अर्धशतक भी लगाए थे.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की श्रृंखला 18 फरवरी से जोहानिसबर्ग में शुरू होगी.

इसके अन्य मैच 21 फरवरी को सेंचुरियन और 24 फरवरी को केपटाउन में खेले जाएंगे.

भुवनेश्वर कुमार और शिखर धवन की भी टीम में वापसी हुई है.

उन्हें श्री लंका के खिलाफ पिछली टी20 सीरीज में विश्राम दिया गया था.

उस सीरीज में कोहली को भी विश्राम मिला था और उनकी अनुपस्थिति में रोहित शर्मा ने टीम की अगुआई की थी.

तेज गेंदबाज जयदेव उनादकत को टीम में बनाए रखा गया है.उन्हें श्रीलंका के खिलाफ मैन ऑफ द सीरीज चुना गया था.

बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल की टीम में वापसी हुई है.

मुंबई के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को भी टीम में रखा गया है.

दीपक हुड्डा, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर और बासिल थम्पी को बाहर का रास्ता देखना पड़ा.

ये चारों श्रीलंका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में टी20 टीम में शामिल थे.

भारतीय टी20 टीम इस प्रकार है : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल,सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट और शार्दुल ठाकुर.

Follow us on Facebook.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here