पुलिस के मुताबित Amethi मामला आपसी रंजिश का
लखनऊ:LNN: UP में Amethi के जगदीशपुर में दो पक्षों के बीच कई राउंड फायरिंग का मामला सामने आया है.
इस फायरिंग में एक शख्स का मौत होने की खबर है.जबकि कई लोग घायल हो गए.
घायलों को इलाज लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है.फिलहाल इलाके में तनाव का माहौल पसरा हुआ है.
जगदीशपुर में ब्लाक कार्यालय के पास विजया बैंक के सामने मंगलवार दोपहर दो पक्षों के बीच फायरिंग हो गई.
यह भी पढ़ें: Kasganj riot: नेताओं के विवादित बयान बिगाड़ रहा माहौल
जिला अधिकारी व पुलिस कप्तान सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गए हैं.
खबरों से मिली जानकरी के मुताबिक बड़े गांव निवासी अशफाक पुत्र अंसार किसी काम से अपनी सफारी कार से कस्बा आया था.
वह अपने साथियों के साथ विजया बैंक के पास रुका ही था कि बाइक सवार दो बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी.
जिसमें गोली लगने से अशफाक की मौके पर ही मौत हो गयी.
दोनों तरफ से हुई फायरिंग में कई लोग के घायल होने की खबर है.
मामला दो समुदायों के बीच का होने के कारण स्थिति तनावपूर्ण हो गई.
दो पक्षों के बीच गोली चलने की घटना से कस्बे में दहशत फैल गई. व्यापारियों ने अपनी दुकानों के शटर गिरा दिए.
धारा 144 लगी, थानाध्यक्ष लाइन हाजिर
डीएम शकुंतला गौतम, पुलिस कप्तान, एसडीएम अभय कुमार पांडेय सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे.
घटना की सूचना पर सीएचसी में हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी. सीएससी के सामने पथराव की घटना भी हुई.
इसकी सूचना पाकर जगदीशपुर में कई थानों की पुलिस तैनात कर दी गई.
तनावपूर्ण स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कस्बे में धारा 144 लागू कर दी गयी है.
कस्बा बाजार से जाने वाले वाहनों का रूट डायवर्जन भी किया गया है.
पुलिस कप्तान ने थानाध्यक्ष जेपी पांडे को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है.
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कस्बे में पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबित मामला आपसी रंजिश का लग रहा है.
फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है.पुलिस के हाथ एक हमलावर भी लगा है, जिससे पूछताछ की जा रही है.
कासगंज में हुई सांप्रादायिक हिंसा के बाद अमेठी में हुई इस हिंसक भिड़ंत ने सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है.