Kasganj violence: इलाके में आरोपियों के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी

0
144
Kashganjvoilence

Kasganj violence में मारे गए चंदन गुप्ता की हत्या का आरोपी वसीम अब भी फरार .

लखनऊ:LNN: Kasganj violence को लेकर प्रदेश की योगी सरकार ने क्षेत्र में आरोपियों की जल्द धरपकड़ के लिए सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. पुलिस ने इलाके में आरोपियों के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी की.

Kasganj violence में मारे गए चंदन गुप्ता की हत्या का आरोपी वसीम अब भी फरार चल रहा है.

पुलिस ने अब उसकी संपत्ति को कुर्क करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है.

मंगलवार को वसीम के घर के बाहर कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया गया.

एक घर का दरवाजा तोड़कर पुलिस ने यहां से 4 आरोपियों को हिरासत में लिया.

पुलिस ने बाद में पकड़े गए लोगों में से तीन आरोपियों इमरान, शाकिर और अजहरुद्दीन की गिरफ्तारी दिखाई.

चौथे शख्स के बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है.

कासगंज में पुलिस ऐक्शन मोड में दिखी.

आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने लगातार उनके ठिकानों पर दबिश दी.

इस दौरान एक मकान में आरोपियों के छिपे होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. यहां बाहर से ताला लगा हुआ था.

इसके बाद पुलिस घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गई और यहां छिपे चार आरोपियों को धर दबोचा।

हालांकि पुलिस ने बाद में पकड़े गए लोगों में से तीन आरोपियों (इमरान, शाकिर और अजहरुद्दीन) की ही गिरफ्तारी दिखाई.

यह भी पढ़ें:Kasganj riot: नेताओं के विवादित बयान बिगाड़ रहा माहौल

सांप्रदायिक हिंसा की चपेट में आए कासगंज में अभी भी हालात सुधरे नहीं हैं.

Kasganj violence  पर बोलते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने अराजक तत्वों को निशाने पर लिया.

योगी ने कहा कि राज्य में अराजकता फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा.

कासगंज में एक धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ कर माहौल खराब करने की कोशिश की गई.

इसके बाद से सांप्रदायिक तनाव गहराने की आशंका और बढ़ गई है.

Follow us on Facebook.

 

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here