लखनऊ:LNN: आज रात आकाश में Super blue moon का एक दुर्लभ नजारा देखने को मिलेने वाला है.
आज चंद्रगहण लगने वाला है.एशिया में 35 सालों बाद ऐसा संयोग बन रहा है जब ब्लू मून, ब्लड मून और Super blue moon एक साथ दिखेगा.
समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी #BlueMoon के साथ ट्वीट किया है.
अखिलेश ने अपने ट्वीट से केंद्र की बीजेपी सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी पर इशारों में निशाना साधा है.
फोटो पर लिखा है,Super blue moon तो आ गए, अच्छे दिन कब आएंगे
वहीं तस्वीर के साथ अखिलेश ने अपने ट्वीट में लिखा- क्या अच्छे दिन को भी 150 साल लगेंगे?
अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में सुपर ब्लू मून की फोटो पोस्ट की है.
इस फोटो पर लिखा हुआ है- सुपर ब्लू मून तो आ गए, अच्छे दिन कब आएंगे.
यह भी पढ़ें: Earthquake के झटकों से हिला उत्तर भारत, हिंदकुश पर्वत था भूकंप का केंद्र
गौरतलब है कि 2014 में हुए आम चुनावों में बीजेपी के चुनावी कैंपेन की टैग लाइन थी- अच्छे दिन वाले हैं.
अब जब कि अगले साल किर आम चुनाव होने वाले है तो विपक्षी दल ये सवाल उठाते रहते हैं कि ये अच्छे दिन कब आएंगे?
अखिलेश यादव ने भी इसी अच्छे दिन पर सुपर मून के जरिए तंज कसा है.
क्या #AccheDin को भी 150 साल लगेंगे?#BlueMoon #SuperBlueBloodMoon pic.twitter.com/c9P9BhEfmI
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 31, 2018
चंद्रग्रहण तो वैसे हर साल लगता है लेकिन इस साल का चंद्रग्रहण बहुत खास है.
आज रात अन्य दिनों में दिखने वाले चंद्रमा के मुकाबले यह काफी चमकीला और बड़ा होगा.
दावा है कि पूर्णिमा के चांद की तुलना में यह 30 फीसदी ज्यादा चमकीला और 12 फीसदी बड़ा होगा.
एशिया में 35 सालों बाद ऐसा संयोग बन रहा है जब ब्लू मून, ब्लड मून और सुपर मून एक साथ दिखेगा.
भारत में चंद्रग्रहण 5.18 मिनट से लेकर 8.41 मिनट्स तक दिखेगा.
खास बात यह है कि एशिया में करीब 35 सालों बाद चंद्रमा तीन रंगों सुपर मून, ब्लू मून और ब्लड मून में दिखेगा.
इस तरह का संयोग एशिया में 30 दिसंबर, 1982 को बना था.
चंद्रगहण के मौके पर सोशल मीडिया में सुपर बलू मून ट्रेंड कर रहा है.
लोग #BlueMoon के साथ लाखों पोस्ट कर रहे हैं.