UNDER 19 WORLD CUP : ऑस्ट्रेलिया को हरा चौथी बार वर्ल्ड चैंपियन बना भारत

0
269
UNDER 19 WORLD CUP

UNDER 19 WORLD CUP में मंजोत कालरा ने बनाए नाबाद 101 रन

नई दिल्ली:LNN: न्यूजीलैंड के माउंट मौंगानुई में UNDER 19 WORLD CUP में मंजोत कालरा के नाबाद 101 और हार्विक देसाई के नाबाद 47 रनों की बदौलत,

भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां शनिवार को आस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर रिकार्ड चौथी बार Under 19 World Cup का खिताब अपने नाम कर लिया है.

इससे पहले भारत और आस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों ने तीन-तीन बार Under 19 World Cup खिताब अपने नाम किया था.

भारत ने इससे पहले वर्ष 2000, 2008 और 2012 में इस खिताब पर कब्ज़ा किया है.

अब चौथी बार वह विजेता बनने के साथ टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम भी बन गयी है.

भारत की पारी की शुरुआत में बारिश ने रूकावट डाली, लेकिन बारिश रुक गई और मैच पूरा हुआ.

टीम इंडिया इस मैच में ऑस्ट्रेलिया पूरी तरह हावी दिखी.

इस मैच में भारतीय गेंदबाजों का भी जलवा रहा , जिन्होंने ऑस्ट्रेलियाई पारी को 216 रन पर ही समेट दिया.

मनजोत को उनके शानदार खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.

Under 19 World Cup में शुभमन गिल को उनके शानदार परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया.

भारत ने 2000, 2008 और 2012 में इस खिताब पर किया है कब्ज़ा

शुभमन ने इस टूर्नमेंट में कुल 5 पारियां खेलीं,उन्होंने एक शतक समेत 3 फिफ्टी बनाईं.

मैच में आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया और 47.2 ओवर में उसकी पूरी टीम 216 रन पर ऑल आउट हो गयी.

भारत ने 67 गेंदे शेष रहते 38.5 ओवर में केवल दो विकेट पर 220 रन बनाकर खिताब पर कब्जा कर लिया.

राहुल द्रविड़ की कोचिंग में वर्ल्ड कप में उतरी टीम इंडिया पूरे टूर्नमेंट में अजेय रही उसे कोई भी टीम हरा नहीं पाई.

इस फाइनल मुकाबले में 217 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत शानदार रही.

खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही और टूर्नामेंट में पहले ही मैच में आस्ट्रेलिया को 100 रन से पराजित कर चुकी ,

भारतीय टीम ने फाइनल में भी अपना लाजवाब और एकतरफा प्रदर्शन ही दिखाया.

कैप्टन पृथ्वी शॉ ने मनजोत कालरा के साथ पहले ओपनिंग विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की.

पृथ्वी शॉ यहां विल सदरलैंड की बॉल पर क्लीन बोल्ड हुए तो पारी को संभालने शुभमन गिल आए.

उन्होंने मनजोत कालरा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी की.

ये भी पढ़ें: IPL Auction 2018: देखें सभी टीमों के खिलाड़ियों की लिस्ट

31 रन पर खेल रहे गिल को परम उप्पल ने क्लीन बोल्ड कर दिया.

राहुल द्रविड़ की कोचिंग में वर्ल्ड कप में उतरी टीम इंडिया पूरे टूर्नमेंट में अजेय रही

भारत के विकेट कीपर बल्लेबाज हार्विक देसाई ने मनजोत के साथ भारत को 8 विकेट से जीत दिलाकर मैच और वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया.

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 47.2 ओवर में 216 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.

ऑस्ट्रेलिया के लिए जोनाथन मेरलो ने 76 रन का बनाए, उन्हें छोड़कर बाकी बल्लेबाज खास नहीं कर पाए.

भारत की तरफ से ईशान पोरेल, कमलेश नगरकोटी, शिवा सिंह और अनुकूल रॉय ने 2-2 विकेट लिए,  शिवम मावी ने एक विकेट लिया.

Under 19 World Cup में ऑस्ट्रेलिया ओपनर्स ने अच्छी शुरुआत की,

भारतीय गेंदंबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में नहीं पहुंचने दिया

मैच शुरू होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 5 ओवर तक बिना कोई विकेट गंवाए 32 रन जोड़ लिए,

ईशान पोरेल ने ब्रायंट को कवर्स पर खड़े अभिषेक के हाथों कैच  कराया,

32 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को यह पहला झटका लगा.

दूसरे ओपनर जैक एडवर्ड ने कप्तान जैसन सांगा के साथ मिलकर 20 रन जोड़े,

ईशान ने जैक को कमलेश नगरकोटी को कैच करा विकेट लिया.

कमलेश नागरकोटि ने अपने पहले ही ओवर में कैप्टन जैसन सांगा को आउट कर दिया.

जोनाथन मेरलो ने परम उप्पल के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया को 100 रन के पार पहुंचा दिया.

134 के स्कोर पर अनुकूल ने उप्पल अपनी ही गेंद पर कॉट एंड बॉल आउट कर दिया.

मेरलो ने नाथन मैकस्वीनी के साथ 5वें विकेट के लिए की साझेदारी को 50 के पार पहुंचाया.

लेकिन गेंद पर नजरें जमा चुके मैकस्वीनी को शिवा सिंह ने आउट कर दिया.

शिवा ने मैकस्वीनी को कॉट एंड बॉल आउट किया.

इसके बाद क्रीज पर आए विल सदरलैंड को शिवा ने उन्हें विकेटकी पर हार्विक देसाई के हाथों आउट कराया.

शिवा ने 10 ओवर में 36 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए.

ऑस्ट्रेलिया के लिए अर्धशतक जमा चुके जोनाथन मेरलो ने अपनी टीम के लिए कुछ और रन जोड़ने का प्रयास किया.

अनुकूल रॉय की एक बॉल पर बाउंड्री के पास खड़े शिवा सिंह ने उसे लपक लिया.

अगली 11 गेंदों में भारत ने ऑस्ट्रेलिया की पूरी पारी को समेट दिया.पृथ्वी शॉ के नेतृत्व में इस टूर्नमेंट में टीम इंडिया अजेय रही.

Follow us on Facebook.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here