कुछ TV Shows तो आज भी दर्शकों पर अपनी पकड़ बनाये हुये है पर कई TV Shows ऐसे भी है जो दर्शकों की पसन्द पर खरे नहीं उतर रहे है.
दर्शकों की बदलती रुचि के कारण टीवी की दुनिया में तेजी से बदलाव हो रहा है.
2017 में कुछ 17 टीवी सीरीयल्स ऐसे थे जो एक साल के अंदर शुरू हुए और बंद भी हो गये.
TV Shows ‘दिल संभल जा जरा’ हो गया है ऑफ एयर
स्टार प्लस के फेमस TV Shows ‘दिल संभल जा जरा’ जो शुक्रवार 2 फरवरी को ऑफ एयर हो गया हैं
के बाद चार और टीवी सीरीयल्स हैं जो जल्द ही बंद हो सकते हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार,कई सीरीयल्स तो टीआरपी की रेस में मजबूत पकड़ बनाये हुए हैं लेकिन कई सीरीयल्स लगातार पिछड़ते जा रहे हैं.
स्टार प्लस के फेमस शो ‘दिल संभल जा जरा’ शुक्रवार 2 फरवरी को ऑफ एयर हो गया हैं.
यह भी पढ़ें: Hate Story 4 में सुनने को फिर मिलेगा सुपरहिट गाना ‘आशिक बनाया आपने’
संजय कपूर और स्मृति कालरा के इस शो ने ऑडियंस में काफी हाइप क्रियेट की थी,
लेकिन शायद दर्शकों के दिल में जगह बनाने में कहीं न कहीं चूक गई.
टीआरपी की रेस में यह बुरी तरह बिछड़ गया. 23 अक्टूबर 2017 को शुरू हुआ यह शो 2 फरवरी 2018 को बंद कर दिया गया.
26 जनवरी 2017 को शुरू हुए TV Shows ‘मेरी दुर्गा’ ने हाल ही एक साल पूरा किया है.
टीवी शो ‘मेरी दुर्गा’ को भी ऑफ एयर होने की लिस्ट में शामिल है.
रिपोर्ट्स के अनुसार कहानी में नए-नए ट्विस्ट की थोड़ी कमी भी आ रही है. इन्हीं वजहों से ये शो भी जून में बंद हो सकता है.
27 जून 2016 को शुरू हुई शिवाय और अनिका की लवस्टोरी दर्शकों को पसंद तो आई.
लेकिन यह ‘इश्कबाज़’ टीआरपी की रेस में पिछड़ गया. खबरों के अनुसार जून में यह सीरीयल ऑफ एयर हो जायेगा.
रिपोर्ट्स के अनुसार नील और अवनी की रोमांटिक लव स्टोरी ‘नामकरण’ की शुरुआत सितंबर 2016 में शुरू हुई थी.
लेकिन इसे भी बंद किया जा सकता है. यह सीरियल 1998 में रिलीज फिल्म ‘जख्म’ की कहानी से प्रेरित है.