Indian Railways 13000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगा बाहर

0
223
Indian Railways

नई दिल्ली:LNN:  Indian Railways 13 हजार से अधिक नकारा कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की तैयारी शुरू कर रहा है.

रेलमंत्री पीयूष गोयल के निर्देश पर Indian Railways ने अब तक 13 हजार कर्मचारियों को चिह्नित किया हैं.

रेलमंत्री पीयूष गोयल की ओर से ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ अभियान चलाकर चिह्नित करने के बाद से हडकंप मच गया है.

Indian Railways में कर्मचारियों के खिलाफ अभियान पर हडकंप

बता दें कि, इनमें Indian Railways के वे कर्मचारी शामिल हैं, जो काफी लंबे वक्त से अनुचित तरह से अनुपस्थित चल रहे हैं.

Indian Railways के 13 लाख में से 13 हजार कर्मचारी फिलहाल चिह्नित हुए हैं.

रेलमंत्री पीयूष गोयल की ओर से ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ अभियान चलाकर चिह्नित करने के बाद रेलवे में हड़कंप मचा है.

यह भी पढ़ें: Trump Modi Discussion: फोन पर मालदीव संकट समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा

Indian Railways ने अपने एक बयान में कहा,’लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे,

ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय नियमों के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई चल रही है.’

सभी अधिकारियों और पर्यवेक्षकों को चिन्हित कर्मचारियों को उचित प्रक्रिया के तहत बाहर करने का निर्देश दिया गया है.

दरअसल रेलवे में वैसे ही कर्मचारियों की भारी कमी है, ऊपर से जो कर्मचारी हैं, उनमें भी तमाम ड्यूटी नहीं करते.

रेलमंत्री पीयूष गोयल को ऐसी शिकायतें मिल रहीं थीं कि ज्यादातर कर्मचारी बगैर सक्षम स्तर से अनुमति लिए नौकरी से अनुपस्थित चल रहे थे.

कुछ कर्मचारी तो अपने रसूख के दम पर ड्यूटी नहीं करते थे, मगर सेलरी भी ले रहे थे.

जब पीयूष गोयल ने रेल मंत्री का चार्ज संभाला,

तो उन्होंने सबसे पहले मानव संसाधऩ को दुरुस्त कर सौ प्रतिशत इसके उपयोग पर जोर दिया.

ताकि Indian Railways ऐसे कर्मचारियों का बोझ उठाने से बचे.

जिसके क्रम में उन्होंने सभी जोन को निर्देश दिया कि अभियान चलाकर नकारा कर्मचारियों को चिह्नित कर लिस्ट तैयार करें.

फिर उनके खिलाफ चार्जशीट तैयार कर उचित प्रक्रिया का इस्तेमाल कर नौकरी से बाहर करें.

Follow us on Facebook.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here