Sunjwan terrorist attack, रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत, पाकिस्तान को बार-बार सबूत देता है
नई दिल्ली:LNN: Sunjwan terrorist attack के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार बताते हुए रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि पड़ोसी देश को इसकी कीमत चुकानी होगी.
Sunjwan terrorist attack और दो दिनों में सुरक्षाबलों पर हुए आतंकी हमलों के बाद रक्षा मंत्री ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि Sunjwan terrorist attack जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर ने करवाया.
रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत, पाकिस्तान को बार-बार सबूत देता है, लेकिन उसे कोई फर्क नहीं पड़ता.
जम्मू-कश्मीर की सीएम मेहबूबा मुफ्ती से मुलाकात के बाद पत्रकारों से सीतारमण ने कहा कि हमले के तार पाकिस्तान से जुड़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें:Sunjwan army camp: चारों आतंकी ढेर, हमले में सेना के 5 जवान शहीद
रक्षा मंत्री ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों को पता लगा है कि हमलावरों को पाकिस्तान से निर्देश मिल रहे थे.
हालांकि रक्षा मंत्री ने इस बात से इनकार नहीं किया पाकिस्तान से आए आतंकियों को लोकल सपॉर्ट मिला हो.
सीतारमण ने कहा कि पाकिस्तान को बार-बार बताया जाता है.
उसे सबूत दिए जाते हैं कि हमलों के पीछे पाकिस्तान का हाथ है, लेकिन सबूतों का पाकिस्तान पर नहीं होता कोई असर नहीं होता.
पाकिस्तान को अब इसकी कीमत चुकानी होगी.
यह भी पढ़ें:Trump Modi Discussion: फोन पर मालदीव संकट समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को हमेशा की तरह इस बार भी सबूत सौंपे जाएंगे.
हालांकि भारत द्वारा लगातार डोजियर सौंपने के बाद भी पाकिस्तान ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है.
रक्षा मंत्री ने कहा कि मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड पाकिस्तान में खुलेआम घुमते हैं.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अब आतंकवाद को पीर पंजाल रेंज के आगे फैला रहा है.
पाकिस्तान भारत में आतंकवादियों की घुसपैठ कराने के लिए लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है.
उन्होंने कहा कि सरकार पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को नाकाम करती रहेगी.
उन्होंने कहा कि भारत का काउंटर-टेररेज़म प्लान पहले ही अमल में लाया जा चुका है.