Punjab National Bank fraud : 2,000 करोड़ रुपये जुटाएगा PNB

0
152
Punjab National Bank

Punjab National Bank दिल्ली में तीन प्रॉपर्टीज के जरिए 2,000 करोड़ रुपये जुटाएगा

नई दिल्ली:LNN: Punjab National Bank fraud नीरव मोदी घोटाले से उबरने के लिए बैंक अपनी हेरिटेज प्रॉपर्टीज बेचना नहीं चाहता.

Punjab National Bank ने कहा कि वह 13,200 करोड़ रुपये के fraud को झेलने के लिए वित्तीय रूप से तैयार है.

बैंक ने दिल्ली में तीन ऐसी प्रॉपर्टीज की पहचान की है जिनके जरिए वह 1,800 से 2,000 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश करेगा.

बैंक सूत्रों ने बताया कि पीएनबी भीकाजी कामा प्लेस के अपने पुराने हेडक्वॉटर्स सेंट्रल दिल्ली के टॉलस्टॉय मार्ग में ऑफिस स्पेस के जरिए पैसा जुटाएगा.

Punjab National Bank ने राजेंद्र प्लेस के दिल्ली जोनल ऑफिस को भी चुना

11,300 करोड़ रुपये के नीरव मोदी घोटाले से निपटने के लिए पीएनबी देश के अन्य हिस्सों में भी अपनी प्रॉपर्टीज बेच सकता है.

हालांकि बैंक लाल किले के पास चांदनी चौक में अपनी हेरिटेज बिल्डिंग्स को नहीं बेचना चाहता.

यह भी पढ़ें:Congress president Rahul Gandhi targets Prime Minister Narendra Modi बहुत बड़े जादूगर हैं, लोकतंत्र को भी गायब कर दें

दिल्ली की प्रॉपर्टीज की वैल्युएशन अभी तुरंत नहीं की जा सकती लेकिन भीकाजी काम प्लेस में संपत्ति से पीएनबी काफी फंड जुटा सकता है.

पीएनबी अपने पुराने हेडक्वॉर्टर को बेचने की योजना काफी पहले से बना रहा था. बैंक द्वारका में अपने नए ऑफिस में काफी पहले शिफ्ट कर चुका है.

सूत्रों ने बताया कि नॉन-कोर एसेट्स को बेचने की योजना बैंक काफी पहले से बना रहा है.

पब्लिक सेक्टर बैंकों में इक्विटी झोंक रही सरकार काफी पहले से बैंकों पर नॉन-कोर एसेट्स बेचने का दबाव बना रही थी.

नॉन-कोर एसेट्स किसी कंपनी की वह एसेट्स होते हैं जो किसी कंपनी के बिजनस ऑपरेशन के लिए जरूरी न रहे हों.

यह आशंका जताई जा रही थी कि पीएनबी को 11,300 करोड़ रुपये के फ्रॉड से उबारने के लिए सरकार सहायता कर सकती है लेकिन सरकार चाहती है कि बोगस LoU के कारण हुए इस घाटे को पीएनबी खुद झेले.

Follow us on Facebook.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here