Sridevi death mystery: बाथटब में डूबने से हुई श्रीदेवी की मौत
नई दिल्ली:LNN: Sridevi death mystery में बड़ा खुलासा हुआ है. ताजा जानकारी के अनुसार, श्रीदेवी की मौत बाथटब में डूबने से हुई है.
खलीज टाइम्स ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के हवाले से बताया है कि श्रीदेवी की मौत बाथटब में डूबने से हुई है.
54 साल की श्रीदेवी का शनिवार को दुबई में निधन हो गया था.
शुरुआती रिपोर्ट में श्रीदेवी की मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया गया था.
लेकिन सोमवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया कि अभिनेत्री की मौत बाथटब में दुर्घटनावश डूबने से हुई.
फॉरेंसिक जांच में श्रीदेवी के बॉडी में एलकोहल भी मिला है.
उनके फेफड़ों में पानी भर गया, रिपोर्ट के अनुसार, उनको हार्ट अटैक नहीं आया है जैसा कि पहले बताया जा रहा था.
फॉरेंसिक जांच में श्रीदेवी के बॉडी में एलकोहल भी है मिला
यही नहीं, इससे पहले श्रीदेवी के देवर और एक्टर संजय कपूर ने कहा था कि श्रीदेवी को कभी हार्ट की बीमारी नहीं थी.
दुबई पुलिस के बाद एक नई एजेंसी दुबई पब्लिक प्रॉसिक्यूशन Sridevi death mystery की जांच करेगी.
दुबई पब्लिक प्रॉसिक्यूशन इस तरह के मामलों की जांच करता है. इसलिए कोई अटकल लगाना जल्दबाजी होगी.
यह भी पढ़ें: Punjab National Bank fraud : 2,000 करोड़ रुपये जुटाएगा PNB
अधिकारियों का कहना है कि Sridevi death mystery के कारण पार्थिव शरीर को किस वक्त भारत के लिए रवाना किया जाएगा, यह बताना थोड़ा मुश्किल है.
खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक श्रीदेवी की मौत में साजिश का कोई एंगल नहीं है.
मामले में कई बिंदु ऐसे हैं जिनपर दोबारा नजर डाली जा रही है. जैसे बाथटब पूरा भरा हुआ क्यों था.
#FLASH Forensic report says, #Sridevi died from accidental drowning (Source: UAE’s Gulf News) pic.twitter.com/eWXdw1p1ZL
— ANI (@ANI) February 26, 2018
बोनी कपूर ने दुर्घटना के बाद होटल स्टाफ या डॉक्टर की जगह दोस्त को फोन क्यों किया इन सवालों की जांच होगी.
खलीज टाइम्स के मुताबिक शव का दोबारा पोस्टमार्टम नहीं होगा
पुलिस कई मामलों पर जांच कर रही है.
श्रीदेवी के फोन की भी जांच की जा रही है, उनके कॉल रिकॉर्ड्स खंगाले जा रहे हैं.
इसमें सभी से दोबारा पूछताछ होगी. शव को भारत आने में अब समय लग सकता है.
हालांकि किसी भी रिपोर्ट में अभी भी साफ नहीं है कि दुर्घटना की सही परिस्थितियां कैसे बनीं.
फॉरेंसिक रिपोर्ट में दुर्घटनावश डूबने से मौत की बात कही गई है.
लेकिन इससे पहले की परिस्थितियों पर कोई बात अभी नहीं कही गई है.
इसके पहले आई श्रीदेवी की मौत खबर ने पूरे बॉलीवुड को हिलाकर रख दिया है.
श्रीदेवी अपने पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी के साथ दुबई में मोहित मारवाह की शादी गई हुई थीं.
श्रीदेवी के निधन की खबर के साथ ही मुंबई में उनके घर के बाहर फैंस का जमावड़ा लगना शुरू हो गया.
लोगों को पहले तो उनकी मृत्यु की खबर पर भरोसा ही नहीं हुआ.
खबर है कि मुंबई में ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा और उसके लिए उनका पार्थिव शरीर मुंबई लाया जाएगा.
अपने मॉम के अंतिम समय में श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर उनके साथ नहीं थी.
2012 में श्रीदेवी फिल्म इंग्लिश-विंग्लिश के साथ बॉलीवुड में किया कमबैक
श्रीदेवी ने हिंदी फिल्मों के अलावा तेलगु, तमिल, कन्नड़ और मलयाली फिल्मों में भी काम किया है.
पिछले साल उनकी फिल्म मॉम रिलीज हुई थी जिसमें उनके काम की जमकर तारीफ भी हुई थी.
13 अगस्त 1963 को तमिलनाडु में जन्मी श्रीदेवी ने महज 4 साल की उम्र से एक बाल कलाकार के रूप में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी.
बॉलीवुड में उन्हें पहली फिल्म मिली 1978 में मिली जिसका नाम था सोलवां सावन.
उसके करीब 5 साल बाद जीतेंद्र के साथ उनकी फिल्म हिम्मतवाला से श्रीदेवी के काम को बॉलीवुड में एक पहचान मिली.
मवाली, तोहफा, मिस्टर इंडिया, चांदनी, चालबाज, लम्हे, गुमराह जैसी फिल्मों ने श्रीदेवी को नंबर वन अभिनेत्री बना दिया.
श्रीदेवी ने जाने माने फिल्ममेकर बोनी कपूर से शादी कर ली थी, जिसके बाद उन्होंने अपना परिवार शुरू किया.
जान्ह्वी और खुशी उनकी दो बेटियां हैं. 2012 में श्रीदेवी ने फिर से फिल्म इंग्लिश-विंग्लिश के साथ बॉलीवुड में कमबैक किया.