65th National film awards:श्रीदेवी को मरणोपरांत फिल्म ‘मॉम’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड
नई दिल्ली:LNN: 65th National film awards, श्रीदेवी के निधन के 2 माह बाद,फिल्म ‘मॉम’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड दिया है.
‘मॉम’ साल 2017 में रिलीज हुई श्रीदेवी की आखिरी फिल्म थी.
एक्ट्रेस श्रीदेवी को मरणोपरांत सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया.
निधन के तकरीबन 2 महीने बाद उन्हें फिल्म ‘मॉम’ के लिए यह 65th National film awards दिया गया है.
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार कमेटी के चेयरमैन शेखर कपूर ने 65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का ऐलान किया.
साल 2017 में रिलीज हुई ‘मॉम’ श्रीदेवी की आखिरी फिल्म थी
रवि उद्यावर के निर्देशन में बनी फिल्म में श्रीदेवी ने एक मां का किरदार निभाया था.
फिल्म में उनके किरादर का नाम देवकी साराभाई था जो अपनी बेटी के साथ हुए अन्याय का बदला लेती है.
7 जुलाई 2017 को 4 भाषाओं में रिलीज हुई इस फिल्म को 63वें फिल्म फेयर अवॉर्ड में 6 नॉमिनेशन्स मिले थे.
यह भी पढ़ें:Goodbye Bollywood Star Sridevi: विले पार्ले श्मशान भूमि में पंचतत्व में विलीन हुईं श्रीदेवी
फिल्म में शानदार बैकग्राउंड म्यूजिक देने के लिए ए.आर.रहमान को भी पुरस्कार दिया गया है.
फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी थे जिन्होंने दयाशंकर नाम के एक डिटेक्टिव की भूमिका निभाई है.
बता दें कि इस बार सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार अमित वी. मसुरकर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘न्यूटन’ को मिला.
फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहे राजकुमार राव को तो कोई पुरस्कार नहीं मिला.
इसी में एक सैनिक का किरदार निभा रहे अभिनेता पंकज त्रिपाठी को विशेष पुरस्कार दिया गया.
मालूम हो कि एक्ट्रेस श्रीदेवी की दुबई में मौत हो गई थी.
श्रीदेवी की मौत की वजह को लेकर काफी विवाद हुआ.
शुरू में बताया गया कि दिल का दौरा पड़ने से श्रीदेवी का निधन हुआ है
बाद में बताया गया कि श्री ने शराब पी हुई थी जिसके बाद उनका पैर फिसला और वह अपने बाथरूम के बाथटब में गिर पड़ीं.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह पाया गया कि उनकी मौत दुर्घटनावश पानी में डूबने से हुई थी.
Sridevi awarded national award for best actor(female) for the movie ‘MOM’ #NationalFilmAwards pic.twitter.com/l4MIBB5I9y
— ANI (@ANI) April 13, 2018
दुबई पुलिस ने श्रीदेवी की मौत का केस बंद कर दिया.
परिवार को पार्थिव शरीर सौंपा गया. पुलिस ने पूछताछ के बाद श्रीदेवी के पति बोनी कपूर को क्लीन चिट दे दी.
ऐसा कुछ नहीं है जिस पर संदेह किया जा सके.
डेथ सर्टिफिकेट के मुताबिक, श्रीदेवी की मौत दुर्घटनावश डूबने की वजह से हुई.