RamTemple:भगवान राम के नाम पर एक दीया जलाइए. वहां काम जल्द शुरू होगा. दिवाली के बाद हमें RamTemple करना है’.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में RamTemple को लेकर बयान दिया है.

नई दिल्ली/लखनऊ:LNN: RamTemple निर्माण को लेकर अयोध्या में हलचल तेज दिख रही है.

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टलने के बाद अयोध्‍या मुद्दे पर राजनीति गर्म हो गई है.

कभी अध्यादेश लाने की मांग हो रही है तो कभी पर्सनल मेंबर बिल लाने की बात की जा रही है.

मगर इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में RamTemple को लेकर बड़ा बयान दिया है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने संकेत दिया है कि दिवाली के बाद से अयोध्या में RamTemple को लेकर काम शुरू हो जाएगा.

बता दें कि शनिवार को सीएम योगी राजस्थान के बीकानेर में थे और इसी दौरान उन्होंने कहा कि दिवाली के बाद काम शुरू हो जाएगा.

अयोध्या विवाद सर्वोच्च अदालत के सामने है लेकिन हिंदुवादी संगठन और संत समाज दिसंबर से ही मंदिर निर्माण शुरू करने की बात कर रहे हैं.

रामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष वेदांती ने कहा कि सर्वसम्मति से दिसंबर से RamTemple बनना शुरू हो जाएगा.

यह भी पढ़ें:RSS:Ayodhya में राम जन्मभूमि पर शीघ्र हो मंदिर का निर्माण

मंदिर निर्माण के लिए 6 दिसंबर की तारीख तय की जानी चाहिए:विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची

राम माधव बोले- सुप्रीम कोर्ट द्वारा राम मंदिर पर देरी किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण, हिंदू समुदाय चिंतित है

शनिवार को राजस्थान के बीकानेर में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस बार एक दिया भगवान राम के नाम जलाइए.

वहां काम जल्द ही शुरू होगा. हमें दिवाली के बाद इसे करना है.’

इस साल अयोध्या में पिछले साल से भी अधिक भव्य तरीके से दीपोत्सव मनाने की तैयारी चल रही है.

इस बार करीब 3 लाख दीए जलाए जाएंगे.

शनिवार को ही केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा कि ‘मैं राम जन्‍मभूमि आंदोलन में सक्रिय रूप से शामिल थी.

उससे जुड़े एक मामले की सुनवाई अभी भी चल रही है. मुझे इस पर गर्व है.

Ram Temple का निर्माण मेरा सपना है, इसके लिए मेरी ओर से जिस पहल की आवश्‍यकता होगी, मैं करने को तैयार हूं.’

इससे पहले महेंद्र नाथ पांडेय ने मीडिया से बातचीत में कहा था, ‘योगी जी मुख्‍यमंत्री के साथ-साथ बहुत बड़े संत हैं.

निश्चित रूप से उन्‍होंने अयोध्‍या के लिए योजना बनाई है.

दिवाली आने दीजिए, खुशखबरी की प्रतीक्षा कीजिए….मुख्‍यमंत्री के हाथों वह योजना सामने आएगी तो उचित होगा.’

यह भी पढ़ें:मंदिर बनाने का मटैरियल रेडी अयोध्या में बन जाएगा राम मंदिर, दीवाली वहीं मनाएंगे: सुब्रमण्यम स्वामी

उधर, संत समाज और आरएसएस की तरफ से बढ़ते दबाव के बाद अब मोदी सरकार के मंत्रियों ने भी राम मंदिर वकालत शुरू कर दी है.

न्यायालय में मामला लंबित होने के बावजूद सरकार RamTemple निर्माण के लिए कानून बना सकती है: जस्टिस चेलमेश्वर

केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी ने कहा कि राम मंदिर बनना चाहिए.

मामला सुप्रीम कोर्ट में है और हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द RamTemple पर फैसला हो.

मैं सरकार के बारे में नहीं कह सकता. मगर मेरी व्यक्तिगत राय है कि अगर न्याय में देरी होती है तो कानून बनाया जा सकता है.

Follow us on Facebook

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here