Akhilesh yadav ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा, देश को नए प्रधानमंत्री का इंतजार
लखनऊ :LNN:Akhilesh yadav ने योगी सरकार पर तंज कसा कहा साधु-संतों को कम से कम 20 हजार महीने पेंशन मिले. है.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री Akhilesh yadav ने पेंशन के बहाने योगी सरकार को आड़े हाथों लेने की कोशिश की.
यश भारती और समाजवादी पेंशन भी शुरू हो जाए. रामायण पाठ और रामलीला वालों को भी पेंशन मिले.
योगी सरकार ने समाजवादी पार्टी की सरकारी योजनाओं में सबसे बड़ी समाजवादी पेंशन का नाम बदल कर मुख्यमंत्री पेन्शन योजना नाम देकर Akhilesh yadav की नींद उड़ा दी.
अब लगभग 50 लाख गरीबों को जुलाई तक 800 रुपये की वृद्धि करने जा रहे है.
आज साधु संतो को भी पेंशन देने की योगी की घोषणा को एक प्रेस कांफ्रेंस में पूर्व मुख्यमंत्री Akhilesh yadav ने आड़े हाथों लेने की कोशिश की.
उन्होंने कहा 20000 रुपए सरकार साधु संतों को दे.शायद हिन्दू कार्ड को भुनता देखा जाना इस कड़ी में जोड़ा जा सकता था.
यह भी पढ़ें:Anna Hazare फिर 30 जनवरी से करेंगे अनशन
अब कितने साधुओं ने आधार कार्ड जैसा सरकारी कागज बनवाया होगा.
इन मलंग मस्त ईश लीला में मग्न बैरागी संतों को योगी कितना अपने चुनावी टारगेट से जोड़ पाएंगे ये विचारणीय होगा.
विधवा पेंशन योजना को भी योगी अपनी सफल योजनाओं में मान रहे हैं.
एक बात गौर करने की है लगभग सभी पेंशन योजनाएं अखिलेश सरकार की टू कॉपी हैं बस नाम और उनका दाम प्रारूप के साथ बदल कर गेंद अपने पाले में डालने की कोशिश ही है.
यह भी पढ़ें:RLD होगी सपा-बसपा गठबंधन का हिस्सा
Akhilesh yadav ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की महिला विधायक ने जो भाषा प्रयोग की वह कोई भी किसी के लिए नहीं कर सकता है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले फ्रस्टेट होकर इस तरह की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं.
अभी जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएगा उनकी भाषा और गिरती जाएगी.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह भाषा सिर्फ नीचे नेताओं को नहीं बल्कि बीजेपी के शीर्ष नेता की भी है.
उन्होंने कहा कि पहले भी इन महिला विधायक ने एसपी के लिए ऐसी ही भाषा का प्रयोग किया था.
वह गूगल से उनके उस बयान को निकालकर बीजेपी को भेजेंगे.
Akhilesh yadav ने कहा कि आज तक राजनीति में किसी ने इतना झूठ नहीं बोला जितना बीजेपी बोलती है.
उनकी राजनीतिक भाषा और व्यवहार कैसा है जनता ने साढ़े चार साल में देख लिया है. जनता, किसान और व्यापारी तैयार है, जिन्हें बीजेपी ने धोखा दिया है.