pravasi bhartiya divas 2019

pravasi bhartiya divas 2019 समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा भारत जल्द ही चिप आधारित ई-पासपोर्ट जारी करेगा

वाराणसी/नई दिल्ली:LNN:pravasi bhartiya divas 2019 के उद्घाटन समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी ने हुए कहा कि भारतीय नागरिकों को निकट भविष्य में चिप आधारित ई-पासपोर्ट जारी किए जाएंगे.

एक केंद्रीकृत पासपोर्ट प्रणाली के तहत इस तरह के ई-पासपोर्ट जारी करने के लिए काम चल रहा है.

pravasi bhartiya divas 2019 के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे दूतावास और वाणिज्य दूतावास पासपोर्ट सेवा प्रोजेक्ट से वैश्विक स्तर पर जोड़े जा रहे हैं.

मोदी ने कहा, “अब तो एक कदम आगे बढ़ाते हुए चिप-आधारित ई पासपोर्ट जारी करने की दिशा में काम चल रहा है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार प्रवासी भारतीयों के लिए पीआईओ, वीजा और ओसीआई कार्ड को सोशल सिक्योरिटी सिस्टम से जोड़ने का प्रयास कर रही है, जिससे वीजा जारी करने की प्रक्रिया सरल हो सके.

यह भी पढ़ें:Pravasi Bharatiya Divas समारोह वाराणसी में शुरू, सुषमा-योगी ने किया उद्घाटन

उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास यह है कि भारतीय विदेश में जहां कहीं भी रहें, सुरक्षित रहें.

प्रधानमंत्री ने कहा, “बीते साढ़े चार वर्षों में, विदेशों में मुश्किल में फंसे दो लाख से ज्यादा भारतीयों को सरकार और सरकार के प्रयासों द्वारा मदद पहुंचाई गई है.”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- काशी और प्रवासियों में एक समानता है.

काशी भारत के संस्कृतिक और दार्शनिक ज्ञान से दुनिया को चिरकाल से परिचित कराती रही है.

प्रवासी भी दुनिया को भारत की ऊर्जा से परिचित करा रहे हैं.

मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगनाथ समारोह के मुख्य अतिथि हैं.

उन्होंने प्रवासियों तक पहुंचने के भारत के प्रयासों की सराहना की. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने लोगों का अभिवादन किया.

विदेश मंत्रालय और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित pravasi bhartiya divas में इस वर्ष 5,000 प्रतिनिधियों ने अपना पंजीकरण करवाया है.

pravasi bhartiya divas सम्मेलन की शुरुआत तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 2009 में की थी.

यह हर दो साल में होता है, pravasi bhartiya divas का पहला कार्यक्रम 9 जनवरी को किया गया था.

दरअसल, 1915 में इसी 9 जनवरी को महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटे थे. सरकार ने 9 जनवरी को प्रवासी दिवस मनाने का फैसला लिया.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here