Priyanka Gandhi को कांग्रेस ने सौंपी पूर्व उत्तर प्रदेश की कमान
लखनऊ/नई दिल्ली:LNN:Priyanka Gandhi की राजनीति में सक्रियता पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि Congress उत्तर प्रदेश की राजनीति को बदलना चाहती हैं. हम कांग्रेस की विचारधारा के लिए लड़ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि हमारी मायावती और अखिलेश से कोई भी दुश्मनी नहीं है, हम तीनों का लक्ष्य भाजपा को हराना है.
राहुल ने कहा कि ‘हम उत्तर प्रदेश की राजनीति को बदलना चाहते हैं. मैं मायावती और अखिलेश का आदर करता हूं. हम तीनों का लक्ष्य बीजेपी को हराने का है.
यह भी पढ़ें:Yogi Adityanath सरकार ने किया गरीब अगड़ों को दस प्रतिशत आरक्षण लागू
हमारी इन दोनों से कोई दुश्मनी नहीं है. हम कांग्रेस पार्टी की विचारधारा के लिए लड़ रहे हैं.’
उन्होंने कहा, ‘प्रियंका और ज्योतिरादित्य को मैनें यूपी दो महीने के लिए नहीं भेजा है, मैंने उन्हें मिशन दिया है कि वह पार्टी की सच्ची विचारधारा, गरीबों और कमजोरों की विचारधारा को आगे बढ़ाए.
भरोसा है कि दोनों अच्छे से काम करेंगे. जो यूपी को चाहिए यहां के युवा को चाहिए वह कांग्रेस पार्टी देगी.’
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने चला बड़ा दांव
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की बहन और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी की बेटी Priyanka Gandhi भी सक्रिय राजनीति में उतर गई हैं.
Priyanka Gandhi अपनी मां सोनिया गांधी और भाई राहुल गांधी के लिए चुनाव प्रचार करती रही हैं. रायबरेली व अमेठी के चुनाव में उनकी भूमिका रहती है.
1998 में मां सोनिया गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद Priyanka Gandhi प्रमुखता से सामने आईं.
गांधी परिवार में जन्म लेने वाली प्रियंका गांधी के अंदाज और बातचीत को सुनने वाले जुड़ाव महसूस करते हैं.
प्रियंका बेहतर से हिंदी बोल लेती हैं.भाषण देते वक्त वह बहुत ही सहज नजर आती हैं.
कांग्रेस ने Priyanka Gandhi को पार्टी का महासचिव बनाया है, उन्हें पूर्वी उत्तर प्रदेश की कमान सौंपी गई है. वे फरवरी के पहले सप्ताह से जिम्मेदारी संभालेंगी.
Many congratulations to Shri K C Venugopal, Smt. Priyanka Gandhi Vadra and Shri @JM_Scindia on their new appointments. We’re fired up & ready to go! https://t.co/q7sMB8m6DO
— Congress (@INCIndia) January 23, 2019
इसके अलावा कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को तुरंत प्रभाव से महासचिव नियुक्त करके पश्चिमी यूपी की कमान सौंपी गई है.
कांग्रेस ने इसका ऐलान बुधवार को किया है.कांग्रेस पार्टी के फैसले को भारतीय जनता पार्टी ने परिवारवाद से जोड़ दिया है, वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी जोश नजर आ रहा है.
लोकसभा चुनाव से पहले राजनीति में प्रियंका गांधी की सक्रियता को मास्टरस्ट्रोक के तौर पर भी देखा जा रहा है.
रॉबर्ट वाड्रा बोले- जीवन के हर मोड़ पर साथ रहूंगा.
यह भी पढ़ें:BSP Chief मायावती भतीजे आकाश की खबरों पर भड़कीं?
पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल को संगठन महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है जो पहले की तरह कर्नाटक के प्रभारी की भूमिका निभाते रहेंगे.
संगठन महासचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे अशोक गहलोत के राजस्थान का मुख्यमंत्री बनने के बाद वेणुगोपाल की नियुक्ति की गई है.
उत्तर प्रदेश के लिए प्रभारी-महासचिव की भूमिका निभा रहे गुलाम नबी आजाद को अब हरियाणा की जिम्मेदारी दी गयी है.