CM HD Kumaraswamy ने कहा कि कांग्रेस विधायक नियंत्रण रेखा लांघ रहे हैं.कांग्रेस नेता परमेश्वरा ने कहा, ‘हमारे विधायकों ने कुछ भी गलत नहीं कहा’
नई दिल्ली:LNN: CM HD Kumaraswamy मीडिया के सामने अगर कहे की वह इस्तीफा दे देंगे.
यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार में क्या चल रहा है.
कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन अपने विधायकों को ‘ऑपरेशन लोटस‘ से बचाने की जुगत में हैं.
के CM HD Kumaraswamy ने लोकसभा चुनाव को लेकर सीटों के समझौते पर कहा था कि कांग्रेस उनकी पार्टी के साथ चौथे दर्जे जैसा बर्ताव न करे.
अब कर्नाटक के सीएम कुमारस्वामी ने सोमवार को सिद्धा समर्थकों के बयान पर मीडिया से बातचीत में कहा,
वे सीमा रेखा लांघ रहे हैं. वह इस्तीफा देने को तैयार हैं.
यह भी पढ़ें:East UP फतह के लिए लोकसभा चुनाव में टीम प्रियंका ?
कुमारस्वामी की दिक्कत कांग्रेस के आलाकमान से नहीं, राज्य के कांग्रेसी नेताओं से परेशान हैं.
कांग्रेस विधायक खुलेआम कहते हैं कि वह अपना नेता पूर्व सीएम सिद्धारमैया को मानते हैं.
इस पर कुमारस्वामी का कहना है कि कांग्रेस नेताओं को इन मुद्दों को देखना होगा. अगर वे ऐसे ही जारी रखते हैं तो मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं.
वे लोग लिमिट क्रॉस कर रहे हैं. कांग्रेस नेताओँ को अपने विधायकों को संभालना चाहिए.
#WATCH: Karnataka CM HD Kumaraswamy says “…If they want to continue with the same thing, I am ready to step down. They are crossing the line”, when asked ‘Congress MLAs are saying that Siddaramaiah is their CM’.’ pic.twitter.com/qwErh4aEq4
— ANI (@ANI) January 28, 2019
CM HD Kumaraswamy के बयान के बाद सिद्धारमैया बचाव की मुद्रा में आ गए.
उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी जेडीएस के साथ है. कोई विवाद नहीं है. मैं कुमारस्वामी से बात करूंगा.’
यह भी पढ़ें:Congress सत्ता में आयी तो हर गरीब को न्यूनतम आय की गारंटी देगी:राहुल गांधी
कर्नाटक के डेप्युटी सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जी परमेश्वरा ने कहा, ‘सिद्धारमैया सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री रहे हैं.
वह हमारे कांग्रेस विधायक दल के नेता हैं.
विधायकों के लिए वह (सिद्धारमैया) सीएम हैं. उन्होंने अपनी राय रखी है. इसमें गलत क्या है?
हम (कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी) से खुशी हैं.’
Karnataka Dy CM on ‘Congress MLAs say Siddaramaiah is their leader”: Siddaramaiah has been best CM. He is our CLP leader. For the MLA, he (Siddaramaiah) is the CM. He has expressed his opinion. What is wrong in that? We are all happy with him (Karnataka CM HD Kumaraswamy). pic.twitter.com/bnvAUiM9OA
— ANI (@ANI) January 28, 2019
सिद्धारमैया ने पूरे विवाद के लिए मीडिया को जिम्मेदार ठहराया.
Former Karnataka CM & Congress leader Siddaramaiah on ‘Congress MLAs say Siddaramaiah is their leader’: You (media) are the people who create trouble. You ask one person, then second person and then third person. There is no trouble, I will speak to HD Kumaraswamy pic.twitter.com/Be7letrUrQ
— ANI (@ANI) January 28, 2019
CM HD Kumaraswamy के बयान के बाद सिद्धारमैया बचाव में
कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी कहा है कि कांग्रेस विधायकों को नसीहत दी है कि उन्हें मीडिया के सामने ऐसे नहीं बोलना चाहिए.
हम बीजेपी-आरएसएस को हराने के लिए साथ आए हैं.
पार्टी आलाकमान की इ्च्छा के खिलाफ कोई कुछ भी न बोले नहीं गठबंधन में कन्फ्यूजन पैदा हो जाएगा.
Mallikarjun Kharge, Congress: They (Karnataka Congress MLAs) shouldn’t react openly to the media. We’ve all come together to fight BJP-RSS. It’s not advisable for any member to speak against wishes of the party high command. Such incidents will create confusion in coalition. pic.twitter.com/g8moBvQI5d
— ANI (@ANI) January 28, 2019
CM HD Kumaraswamy के पद छोड़ने की धमकी पर कांग्रेस की ओर से भी बयान आया है.