Congress को मिली जीत के बाद राहुल गांधी ने रायपुर में किसान आभार सम्मेलन में हिस्सा लिया.
नई दिल्ली:LNN: छत्तीसगढ़ में Congress को मिली जीत के बाद पहली बार राहुल गांधी राजधानी रायपुर पहुंचे.
राहुल ने यहां किसान आभार सम्मेलन में हिस्सा लिया.
इस कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने एक आम जनसभा को भी संबोधित किया.
उन्होंने कहा कि तीन राज्यों में मिली जीत के बाद तय हो गया कि देश में मोदी सरकार के खिलाफ नाराजगी है.
यह भी पढ़ें:Ayodhya dispute: CJI ने अयोध्या मामले में गठित की नई बेंच
2019 के चुनाव पर चर्चा के दौरान Congress अध्यक्ष ने जनता से कहा कि अब हम वो करने जा रहे हैं,
जो दुनिया में आजतक किसी भी सरकार ने नहीं किया होगा.
उन्होंने कहा कि 2019 में Congress पार्टी की सरकार देश में हर नागरिक को न्यूनतम आमदनी की गारंटी देगी.
राहुल ने कई मुद्दों पर छत्तीसगढ़ की पूर्व बीजेपी सरकार और मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
कृषि ऋणमुक्ति कार्यक्रम में हुए शामिल मोदी सरकार पर जमकर साधा निशाना.
Congress पार्टी ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है कि 2019 चुनाव जीतने के एकदम बाद कांग्रेस पार्टी गारंटी करके न्यूनतम आमदनी देने जा रही है : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #CongressForMinimumIncomeGuarantee pic.twitter.com/jTttgR2wFB
— Congress (@INCIndia) January 28, 2019
न्यूनतम आय की गारंटी एक तरह से ‘यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्कीम’ ही है.
इसके तहत सरकार देश के गरीबों को बिना शर्त एक तय रकम देती है.
यह भी पढ़ें:East UP फतह के लिए लोकसभा चुनाव में टीम प्रियंका ?
राहुल गांधी ने कहा- ”भाजपा नेता जो 15 सालों में नहीं कर पाए, वो कांग्रेस ने 2 दिन में कर दिया.
देश में पैसे की कमी नहीं है. केंद्र सरकार एक उद्योगपतियों का और दूसरा गरीबों का भारत बनाना चाहती है.
जहां ललित मोदी, विजय माल्या जैसे लोगों को धन मिल जाएगा. अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ रुपए.
दूसरा वो हैं जहां हम आप हैं, जिन्हें कुछ नहीं मिल सकता.
सिर्फ सुनने के लिए मन की बात मिल सकती है.
राफेल मामले का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि राफेल हवाई जहाज हिंदुस्तान में नहीं बनेगा.
रोजगार हिंदुस्तान के युवाओं को नहीं मिला. एक राफेल का दाम 1600 करोड़ रुपये भारत सरकार चुकाएगी.
मोदी सरकार चाहती है कि गरीब आधी आधी रोटी खाए और अनिल अंबानी ज्यादा पैसा कमाए.
ऐसा हिंदुस्तान हम नहीं बनने देंगे, चाहे कुछ भी हो जाए.