भारत ने अमेरिका से हिरासत में लिए गए Indian Students तक राजनीतिक पहुंच देने की मांग की है कथित वीजा स्कैम मामले में अमेरिका ने 129 विदेश छात्रों को गिरफ्तार किया
नई दिल्ली:LNN:Indian Students की अमेरिका में भारतीय दूतावास ने 129 मदद के लिए 24/7 हॉटलाइन शुरू की.
विश्वविद्यालय वीजा स्कैम में अमेरिकी अधिकारियों द्वारा गिरफ्तार किए गए है
अमेरिका में बने रहने के लिए एक फर्जी विश्वविद्यालय में दाखिला लेने के लिए गिरफ्तार किए गए 130 विदेशी छात्रों में 129 Indian Students हैं.
भारतीय दूतावास ने भारतीयों द्वारा चलाए जा रहे विश्वविद्यालय वीजा स्कैम में प्रभावित हुए Indian Students की मदद के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है.
इस घटना से कम से कम 600 छात्र मुसीबत में फंस गए हैं.
अमेरिका के आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन विभाग ने गुरुवार तक ग्रेटर डेट्रॉइट इलाके में फर्मिंगटन विश्वविद्यालय से 130 छात्रों को गिरफ्तार किया था.
यह भी पढ़ें:Union Budget 2019-20: मोदी सरकार का लोकलुभावन चुनावी बजट पेश
भारतीय दूतावास ने कहा, ‘भारतीय दूतावास, वाशिंगटन और अमेरिका में सभी पांच वाणिज्य दूतावास अमेरिका में हिरासत में लिए गए,
Indian Students की मदद के लिए मिलकर काम कर रहे हैं.’
ह्यूस्टन में भारतीय वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों ने टेक्सास में हिरासत केंद्र में गिरफ्तार भारतीय छात्रों से मुलाकात की.
भारतीय दूतावास और उसके वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों की दखल से कुछ छात्रों को रिहा कराया गया.
गिरफ्तार Indian Students के कुछ दोस्त और परिवार विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से टि्वटर पर मदद मांग रहे हैं.
यह भी पढ़ें:Assembly Bypolls Result 2019: रणदीप सुरजेवाला की हार से कांग्रेस को झटका
बता दें कि डिमार्श कूटनीतिक तौर पर अपना पक्ष रखने या विरोध दर्ज कराने का एक तरीका है.
विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत हालात पर करीब से निगाह रख रहा है और इसके समाधान के लिए कदम उठा रहा है.
Indian Students को अमेरिका में एक ‘फर्जी’ विश्वविद्यालय में दाखिला लेने के संबंध में पकड़ा गया है
विदेश मंत्रालय ने कहा, हमारी चिंता छात्रों की गरिमा और सेहत को लेकर है.
पकड़े गए छात्रों तक भारतीय अधिकारियों की तुरंत राजनयिक पहुंच की जरूरत है.
मंत्रालय ने अमेरिकी दूतावास से कहा कि ऐसा हो सकता है कि छात्रों को विश्वविद्यालय में दाखिला लेने के लिए ठगा गया हो.