Bigg Boss 11 विजेता हैं Shilpa Shinde, अंगूरी भाभी के कैरेक्टर से हुईं फेमस

मुंबई:LNN: Bigg Boss 11 की विजेता Shilpa Shinde कांग्रेस (Congress) में शामिल हो गई हैं.

भाबीजी घर पर हैं‘ सीरियल की अंगूरी भाभी के नाम से मशहूर हैं शिल्पा शिंदे.

मुंबई में एक समारोह में Shilpa Shinde कांग्रेस पार्टी में शामिल हुईं.

कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष संजय निरूपम मौके पर मौजूद थे.

कांग्रेस के नेता चरण सिंह सपरा भी वहां थे.

यह भी पढ़ें:#MeToo: जो सच है, उसके साथ हूं: कोरियॉग्रफर गणेश आचार्य

शिल्पा शिंदे ने अपना करियर 1999 में शुरू किया था.

शिल्पा शिंदे का जन्म 28 अगस्त 1977 को महाराष्ट्र के एक मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था.

उनके पिता डॉ. सत्यदेव शिंदे हाई कोर्ट में जज थे, जबकि उनकी मां गीता सत्यदेव शिंदे एक गृहिणी हैं.

शिल्पा की दो बड़ी बहनें और एक छोटा भाई है.

यह भी पढ़ें:Thackeray Movie Review: बाला साहब ठाकरे एक शेर व्यक्ति थे

शिल्पा केसी कॉलेज, मुंबई की मनोविज्ञान की छात्र थीं, लेकिन स्नातक की डिग्री प्राप्त करने में असफल रहीं.

Shilpa Shinde पिता चाहते थे कि वह LLB करे, लेकिन कानून की पढ़ाई उनकी कोई दिलचस्पी नहीं थी.

Bigg Boss 11 शिल्पा शिंदे ने शो की विजेता भी रही.

शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) और हिना खान की दुश्मनी ने शो को लोकप्रियता के मामले में टॉप पर पहुंचा दिया था.

शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) का अंदाज सबको पसंद आया, और Shilpa  को फैन्स का भरपूर प्यार मिला.

2013 में Shilpa Shinde के पिता की अल्जाइमर बीमारी से मृत्यु हो गई. उनके पिता नहीं चाहते थे कि वह अभिनय करे.

शिंदे ने कहा, ‘वह कभी नहीं चाहते थे कि मैं एक्टिंग करूं.

जब मैंने जोर दिया तो उन्होंने मुझे एक साल का समय दिया और मैं एक एक्ट्रेस बन गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here