IND vs NZ T20: न्यूजीलैंड ने वेलिंगटन में पहले टी20 में भारत को 80 रन से हराते हुए सीरीज में की बढ़त हासिल
नई दिल्ली:LNN:वेलिंग्टन में खेले गये IND vs NZ T20 में ओपनर टिम सेफर्ट की शानदार पारी से,
न्यूजीलैंड ने पहले टी20 में भारत को 80 रन से हरा दिया.
वेलिंग्टन में खेले गए IND vs NZ T20 में मैच में न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 219 रन बनाए.
जवाब में भारतीय टीम 19.2 ओवर में 139 रन ही बना सकी.
30 गेंदों पर भारत को जीत के लिए 107 रन की दरकार थी.
IND vs NZ T20 की इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.
यह भी पढ़ें:COA ने हटाया हार्दिक पंड्या-केएल राहुल पर लगा बैन
मेहमान भारतीय टीम को 80 रनों से हार का सामना करना पड़ा,
यह टी-20 इंटरनैशनल में उसकी सबसे बड़ी हार है.
IND vs NZ T20:न्यूजीलैंड ने बनाए 20 ओवर में 6 विकेट पर 219 रन
भारतीय टीम के आमंत्रण पर न्यूजीलैंड की पारी की शुरुआत टिम सीफर्ट और कॉलिन मुनरो की जोड़ी ने की.
ओपनर सेफर्ट ने 43 गेंदों की अपनी पारी में 7 चौके और 6 छक्के लगा, टी20 इंटरनैशनल करियर की पहली फिफ्टी जड़ी.
मुनरो को क्रुणाल पंड्या ने शिकार बनाया और विजय शंकर ने उन्हें लपका.
उन्होंने 20 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्के जड़े.
सेफर्ट टीम के दूसरे विकेट के तौर पर 134 के स्कोर पर आउट हुए.
कप्तान केन विलियमसन ने 22 गेदों पर 3 छक्कों की बदौलत 34 रन का योगदान दिया.
Innings Break!
New Zealand post a formidable total of 219/6 for #TeamIndia to chase. #NZvIND pic.twitter.com/i0GvMMba0Z
— BCCI (@BCCI) February 6, 2019
रोस टेलर ने 14 गेंदों पर 2 छक्कों की मदद से 23 रन बनाए. भारत के लिए हार्दिक पंड्या ने 2 विकेट लिए लेकिन 51 रन लुटाए. क्रुणाल ने 37 रन देकर 1 विकेट लिया.
भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद और युजवेंद्र चहल को 1-1 विकेट मिला.
IND vs NZ T20 में भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा रन महेंद्र सिंह धोनी (39) ने बनाए.
भारतीय टीम 19.2 ओवर में 139 रन बनाए
उन्होंने 31 गेंदों की अपनी पारी में 5 चौके और 1 छक्का जड़ा.
भारतीय टीम को पहला झटका रोहित शर्मा (1) के रूप में लगा, धवन (29) टीम के 51 के स्कोर पर आउट हुए. उन्होंने 18 गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्के लगाए.
ऋषभ पंत (4) को सैंटनर ने पारी के 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर शिकार बनाया.
विजय शंकर (27) को इसी ओवर की चौथी गेंद पर कोलिन डि ग्रैंडहोम ने लपका.
शंकर ने 18 गेंदों की अपनी पारी में 2 चौके और 2 छक्के लगाए.
दिनेश कार्तिक को 5 के निजी स्कोर पर सोढ़ी ने साउदी के हाथों कैच कराया.
हार्दिक पंड्या (4) भी सोढ़ी का शिकार बने और उन्हें मिशेल ने लपका.
New Zealand win by 80 runs. Go 1-0 up in the three match T20I series.#NZvIND pic.twitter.com/RDet7K7uqb
— BCCI (@BCCI) February 6, 2019
क्रुणाल पंड्या (20) ने धोनी के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए 52 रन की पार्टनरशिप की. क्रुणाल टीम के 129 के स्कोर पर आउट हुए.
धोनी टीम के 9वें विकेट के रूप में 136 के स्कोर पर पविलियन लौटे.
युजवेंद्र चहल (1) आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज रहे. न्यू जीलैंड के लिए टिम साउदी ने 17 रन देकर 3 विकेट लिए.
लोकी फर्ग्युसन, मिशेल सैंटनर और ईश सोढ़ी ने 2-2 विकेट लिए.
न्यूजीलैंड विकेट पतन: 86-1 (मुनरो, 8.2), 134-2 (सीफर्ट, 12.4), 164-3 (मिचेल, 14.6), 164-4 (विलियमसन, 15.1), 189-5 (ग्रैंडहोम, 17.5), 191-6 (टेलर, 18.1)
भारतीय विकेट पतन: 18-1 (रोहित, 2.2), 51-2 (धवन, 5.3),64-3 (पंत, 8.2), 65-4 (विजय शंकर, 8.4), 72-5 (कार्तिक, 10.2),77-6 (हार्दिक, 10.6), 129-7 (क्रुणाल, 16.6), 132-8 (भुवनेश्वर, 17.5), 136-9 (धोनी, 18.6), 139-10 (चहल, 19.2).